Happy Nirjala Ekadashi 2023 Wishes Images, Status: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय...भक्तिमय विशेज, इमेजेस, कोट्स और मैसेजेस के जरिए दें निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

Happy Nirjala Ekadashi 2023 WhatsApp Wishes Images, Quotes, Messages, and Status: आज निर्जला एकादशी का व्रत है, इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन निर्जला उपवास कर विधि विधान से श्रीहरि भगवान विष्णु व एकादशी माता की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है। यहां हम आपके लिए निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर भक्तिमय विशेज, कोट्स, मैसेजेस, फोटोज लेकर आए हैं, इसे भेज आप अपनों को एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

author-479258132

Updated May 31, 2023 | 06:07 AM IST

Happy Nirjala Ekadashi 2023 Wishes, Images, Quotes

Happy Nirjala Ekadashi 2023 Wishes Images, Status: निर्जला एकादशी विशेज, इमेजेस, कोट्स और स्टेटस

Happy Nirjala Ekadashi 2023 WhatsApp Wishes Images, Quotes, Messages, and Status: हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना (Happy Nirjala Ekadashi 2023) जाता है। मान्यता है कि, इस दिन विधि विधान से श्रीहरि भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से जीवन में आने वाले सभी कष्टों का नाश होता है। तथा धरती लोक पर समस्त सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति (Nirjala Ekadashi Wishes In Hindi) होती है। कहा जाता है कि, इस दिन निर्जला उपवास रखने व गंगा स्नान करने से अन्य एकादशी तिथियों पर अन्न ग्रहण करने को माफ माना जाता है।
एकादशी तिथि 30 मई 2023, मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ होकर 31 मई, बुधवार को दोपहर 01:47 मिनट पर समाप्त होने जा रही है। व्रत का पारण कल यानी 1 जून को सुबह 05:23 से 8 बजकर 9 मिनट पर किया जाएगा। बता दें आज यानी 31 मई को सुबह 05:24 पर सर्वार्थ सिद्धि योग प्रारंभ हो (Nirjala Ekadashi Quotes In Hindi) चुका है। कुछ ही देर में यानी 08 बजकर 24 मिनट पर इसकी समाप्ति हो जाएगी। सर्वार्थ सिद्धि योग को पूजा पाठ के लिए शुभ माना जाता है। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को निर्जला एकादशी के विशेज, मैसेजेस बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए शानदार शानदार विशेज, कोट्स, इमेजेस, मैसेजेस, स्टेटस व शायरी लेकर आए हैं।

Happy Nirjala Ekadashi 2023 Wishes Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages

ॐ नमो नारायण!
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
हैप्पी निर्जला एकादशी

Nirjala Ekadashi 2023 Wishes

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
कमलनयन नारायण योगनिद्रा में चर्तुमा जो सोवत हैं,
निद्रा में ही…इस कर से उस करवट प्रभु जी होवत हैं.
हैप्पी निर्जला एकादशी

Nirjala Ekadashi Wishes In Hindi

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।

Nirjala Ekadashi 2023 Wishes In Hindi

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
हैप्पी निर्जला एकादशी

Nirjala Ekadashi 2023 Quotes

विष्णु जिनका नाम हो,
वैकुंठ जिनका धाम हो,
निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर,
श्रीहरि को शत-शत प्रणाम,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।

Nirjala Ekadashi Quotes In Hindi

दो नयनों में क्यों रहें, निरंतर चर्तुर्मास
एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।

Nirjala Ekadashi Quotes

ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः
हैप्पी निर्जला एकादशी!!!

Nirjala Ekadashi 2023 Images

ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः
निर्जला एकादशी का व्रत करने वालों को
सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और
उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है.
इस दिन उपवास करने से जीवन में संपन्नता आती है.
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Nirjala Ekadashi Images, Pics, Wallpapers

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
निर्जला एकादशी के दिन निर्जल रहकर व्रत रखने और
भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति
सभी प्रकार के मोह बंधनों एवं पापों से छूट कर
अंत में वैकुण्ठ धाम को जाते हैं।
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Nirjala Ekadashi Wishes In Hindi

ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः
भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी आपको, सुख, शांति, समृद्धि, यश और कीर्ति प्रदान करें.
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।

Happy Nirjala Ekadashi 2023 Whatsapp Wishes

ॐ श्री लक्ष्मी नारायण नम:
निर्जला एकादशी से भगवान विष्णु आपके मन में
किसी भी प्रकार के बुरे विचार को लाने से बचाये.
आप और आपके परिवार को
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

Nirjala Ekadashi Whatsapp Wishes In Hindi

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करें॥
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited