Happy Monday Morning wishes: ये सवेरे की ठंडी ठंडी हवाएं...नीला नीला आकाश कहता है...इन शानदार मैसेज, कोट्स के जरिए अपने दोस्तों के सोमवार को बनाएं बेहद खास, यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज

Happy Monday Morning wishes: हफ्ते का पहला दिन सोमवार बेहद खास दिनों में से एक होता है क्योंकि ये भोलेनाथ का दिन माना जाता है। वीकेंड पर परिवार वालों के साथ छुट्टी बिताने के बाद कई लोगों को हफ्ते के पहले दिन काम करने की इच्छा नहीं होती है। ऑफिस में आलस आता है और काफी जल्दी थकान महसूस होने लगती है।

Happy Monday Morning wishes

Happy Monday Morning wishes

Happy Monday Morning wishes: हफ्ते का पहला दिन सोमवार बेहद खास दिनों में से एक होता है क्योंकि ये भोलेनाथ का दिन माना जाता है। वीकेंड पर परिवार वालों के साथ छुट्टी बिताने के बाद कई लोगों को हफ्ते के पहले दिन काम करने की इच्छा नहीं होती है। ऑफिस में आलस आता है और काफी जल्दी थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर सुबह की शुरुआत एक बेहद शानदार गुड मैसेज के साथ हो तो पूरा दिन बन जाता है। सोमवार के दिन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करने के लिए और अपनों के दिन को खास बनाने के लिए आप ये शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। हम आपके लिए कुछ शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज लेकर आए हैं जो आपका और आपके अपनों के दिन को खुशनुमा बना देंगें। यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज।

सोमवार की सुबह होती है,

रविवार की रात ढलने के बाद,

कुछ नया करने के लिए तैयार रहो,

आज ही मौका है फिर न आएगा ऐसा मौका उम्र ढलने के बाद,

शुभ सोमवार।

ये सवेरे की ठंडी ठंडी हवाएं,

नीला नीला आकाश कहता है,

की महसूस तो करो हमे,

सुकून जरूर मिलेगा तुम्हे,

गुड मॉर्निंग मंडे।

अब बहुत हो गया सोना,

आज सोमवार है,

ऑफिस भी तो है जाना,

हैप्पी मंडे मॉर्निंग।

ज़िन्दगी में आपको,

जहां भी सुकून मिले,

वहीं चले जाना,

लोगों की सुनते रहोगे,

तो इनकी शोर में सुकून की ज़िन्दगी नहीं जी पाओगे,

हैप्पी गुड मॉर्निंग मंडे।

तिरंगा ही लहराने दो इस हिंदुस्तान की माटी में,

हर हर महादेव के नारे गुंजने दो कश्मीर की घाटी में

शुभ सोमवार हर हर महादेव

जिस समस्या का ना कोई उपाय,

उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।

शुभ सोमवार हर हर महादेव

सिर उठा के चलते हैं, महादेव की मेहरबानी हैं,

भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

शुभ सोमवार हर हर महादेव

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

शुभ सोमवार जय भोलेनाथ

याद रखना कभी किसी का दिल मत दुखाना,

भले ही उससे दूर क्यों न हो जाओ,

एक दिन आप दोनों को क़ुदरत जरुर मिलायेगा,

हैप्पी मंडे मॉर्निंग।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited