Greeting Cards For International Friendship Day: फ्रैंडशिप डे पर जिगरी यारों को भेजें खूबसूरत सा ग्रीटिंग कार्ड

Greeting Cards For International Friendship Day: अगस्त माह के पहले रविवार को दोस्ती का दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दोस्ती के भाव को जिंदा रखना है। यहां आप इंटरनेशनल फ्रैंडशिप डे ग्रीटिंग कार्ड डाउनलोड कर सकतेहैं। साथ ही दोस्तों को शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी भेज बधाई दे सकते हैं।

Greeting Cards For International Friendship Day

Greeting Cards For International Friendship Day: फ्रैंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ग्रीटिंग कार्ड्स

Greeting Cards For International Friendship Day: दोस्त एक अनोखा और खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसका कोई मोल नहीं होता। दोस्त ही एकमात्र ऐसा रिश्ता होता है जिसका कोई स्वार्थ (Happy Friendship Day Wishes, Images) नहीं होता। कोई भी व्यक्ति जो आपका शुभचिंतक हो, जो आपको सही व गलत को बताता हो वो आपका एक अच्छा मित्र होता है। एक दोस्त ही है, जो हमेशा आपके हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।

इसी मित्रता के रिश्ते को गहरा बनाने व आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष फ्रैंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए दोस्तों पर खूबसूरत विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं। साथ ही यहां आप फ्रैंडशिप डे पर ग्रीटिंग कार्ड देख सकते हैं। इसे अपने मित्रों को भेज आप फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Greeting Cards For International Friendship Dayबेवजह है तभी तो दोस्ती है

यार वजह होती तो व्यापार होता।

दोस्ती मुबारक

Happy Friendship Day Wishes, Imagesअपना तो कोई दोस्त नहीं है

सब के सब कलेजे के टुकड़े हैं।

Happy Friendship Day 2023

हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे

हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे

हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर

अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।

Happy Friendship Day 2023

Happy Friendship Day Replyकोई इतना चाहे तो बताना,

कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।

दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

दोस्ती मुबारक

Happy Friendship Day For Girl Best Friendबदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 !

रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,

वो वक्त के साथ परिवार बन गए.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में

ना बांधने की गलती कर बैठता है,

तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर

अपनी इस गलती को सुधारता है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023!

सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,

मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,

उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,

पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों।

Happy Friendship Day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    Pati-Patni Jokes in Hindi पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

    Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

    Christmas 2024 Cake Recipes अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी Easy Cake Recipe

    Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited