Sunday Morning wishes and shayari: जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है...इन बेहतरीन शायरी और संदेश के साथ अपनों के रविवार को बनाएं खास, भेजें ये खास मैसेज
Happy Sunday Morning wishes, messages and shayari: आज 3 सितंबर यानी रविवार का दिन है। रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस दिन हर कोई अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता है। इसके लिए लोग कहीं बार घूमने का प्लान करते हैं या फिर बाहर डिनर पर जानें का या फिर मूवी देखने का या फिर घर पर ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं।
Sunday Morning wishes and shayari
Happy Sunday Morning wishes, messages and shayari: आज 3 सितंबर यानी रविवार का दिन है। रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस दिन हर कोई अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता है। इसके लिए लोग कहीं बार घूमने का प्लान करते हैं या फिर बाहर डिनर पर जानें का या फिर मूवी देखने का या फिर घर पर ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। संडे का भरपूर आनंद लेने में बच्चे बूढ़े से लेकर घर के सभी सदस्य कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ये दिन होता भी बेहद खास है। हफ्ते में केवल एक दिन ही तो ऐसा होता है जब पूरा परिवार एक साथ समय बिता पाता है। क्योंकि बाकी 6 दिन तो ञफिस जानें और बच्चों के स्कूल जानें की होड़ मची रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों की सुबह को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये बेहद खास शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें अपनों के लिए खास शायरी।
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये,
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।
Happy Sunday
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
Happy Sunday
खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये
Happy Sunday
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये
Happy Sunday
हर दिन सुहाना लगने लगेगा जब आपके मस्तिष्क
पर सकारात्मक विचारो का उदय होने लगेगा
Happy Sunday
खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए
यही दुआ हैं हमारी की आप भी अपनी जिंदगी में सफल हो जाये
Happy Sunday
जिनके पास अपने हैं वो अपनों से झगड़ते हैं
जिनका कोई नहीं अपना वो अपनों को तरसते हैं
कल न हम होंगे न गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदनी का क्या फैसला होगा”
Happy Sunday
जिंदगी के किसी मोड़ पर
आप वही करना,
जो आपका दिल आपसे कहे,
क्योंकि जो दिमाग कहता है
वो मजबूरी होती है,
और जो दिल कहता है वो
मंजूरी होती है।
Happy Sunday
खुशियों के रंग परिवार के संग
Sunday मतलब Family Time
Enjoy With Your Family
आपका हर पल हर घड़ी मंगलमय हो।
Happy Sunday
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Happy Sunday
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe
Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited