Bhaubij Special Rangoli Images, Chhath Puja: प्यारा भैया मेरा.. भाई दूज पर आंगन में बनाएं ऐसी रंगोली डिजाइन, देखें हैप्पी भाऊबीज रंगोली, सिंपल, ईजी फोटो

Bhaubij Special Rangoli Images, Bhai Dooj Rangoli (भाई दूज रंगोली डिजाइन भाऊबीज रंगोली फोटो): भाई दूज का त्योहार हर भाई बहन के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। दिवाली के बाद आने वाली भाई दूज या भाऊबीज की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए यहां देखें टॉप 5 रंगोली डिजाइन। देखें हैप्पी भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं, भाई दूज रंगोली, भाऊबीज रंगोली फोटो।

Bhai Dooj Rangoli Design, easy, simple, bhaubhij rangoli, 3d top 5 sanskar bharti rangoli

Bhai dooj rangoli design, bhaubhij rangoli design Photo

Bhaubij Special Rangoli Images, Bhai Dooj Rangoli (भाई दूज रंगोली डिजाइन भाऊबीज रंगोली फोटो): दीपों के त्यौहार दिवाली के बाद आखिरी दिन पर बड़ी धूम धाम के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भैया दूज का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन बहने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली भरे जीवन की कामना करती हैं। ऐसे में अगर आप भी भाई दूज मना रहे हैं, तो भैया का स्वागत करने के लिए खास आंगन में ये भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन बनाना तो बनता ही है। यहां देखें हैप्पी भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं रंगोली डिजाइन, भाई दूज या भाऊबीज की रंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, ईजी, रंगोली की डिजाइन इमेज।

Read Here: Chhath Puja 2024 Latest Mehndi Design Photo

Bhai Dooj Special Rangoli Design Photo

भाईदूज पर बुहत ही शानदार रंगोली डिजाइन बनानी है, तो आप ये वाली सिंपल और बहुत ही शानदार लुक वाली रंगोली का डिजाइन बना सकते हैं। भैया दूज की आरती की थाली और फूलों की सजावट वाली ये रंगोली डिजाइन एकदम ही कमाल है।

Top 5 Rangoli Design for Diwali Bhai Dooj

हैप्पी भाई दूज विश करती ये वाली सिंपल और शानदार रंगोली भी आपके भैया को खूब पसंद आएगी। ये मल्टीकलर वाली रंगोली का डिजाइन बनाना भी बहुत ही ज्यादा आसान है। आप इसे स्केल की मदद से बना सकते हैं और असली फूल व दीयों से सजा सकते हैं।

Small, Easy, Simple Rangoli design Photo

गोल फूलों वाली ये हैप्पी भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। मोर पंख के डिजाइन वाली ये रंगोली आपके आंगन की खूब शोभा बढ़ाएगी। आप इसको अपनी पसंद के रंगों से बनाएं और बढ़िया सजावट करें।

Bhaubhij Rangoli Design

भाऊबीज पर रंगोली बनानी है, तो सिंपल सी डिजाइन में ये वाली डिजाइन बेस्ट है। बिगिनर्स के लिए तो ये वाली रंगोली एकदम ही बेस्ट है। फूलों वाली ये रंगोली के साथ आप पान का पत्ता या गुलाब भी बना सकते हैं।

Happy Bhai Dooj 3d Rangoli Design

3d लुक वाली रंगोली इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ऐसे में चूड़ी और कांटे, चम्मच की मदद से आप ये हैप्पी भाई दूज की आसान सी रंगोली का डिजाइन बना सकते हैं।

Bhaubeej Rangoli design Photo Download

फूल और पत्ती के डिजाइन वाली ये बॉर्डर स्टाइल की सिंपल भाऊबीज रंगोली डिजाइन एकदम मस्ट ट्राई हैं। जरूर ही आपको इस भाई दूज या भाऊबीज पर इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई करना ही चाहिए।

Kolam Rangoli Design

भाई दूज पर आप लेटेस्ट और ट्रेडिशनल लुक वाली कोलम रंगोली डिजाइन्स भी बनाकर अपने आंगन की शोभा में चार चांद लगा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited