इस बीमारी से जूझ रहीं अमिताभ बच्चन की लाडली, जानें लक्षण

Shweta Bachchan Disease: बॉलीवुड सुपस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा स्किन से जुड़ी बीमारी एक्जिमा (Eczema)से पीड़ित हैं। ऐसे में जानिए क्या है एक्जिमा (Eczema)के लक्षण।

Eczema

Shweta Bachchan Disease: श्वेता नंदा को है ये बीमारी

Shweta Bachchan Disease: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा इस वक्त एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। श्वेता स्किन से जुड़ी एक बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उनके बेटे अगस्त्य नंदा ने किया है। उन्होंने इस बात का खुलासाकरते हुए बताया कि मेरी मां श्वेता नंदा स्किन डिजीज एक्जिमा (Eczema) से पीड़ित हैं। अगस्त्य नंदा ने बताया कि इस बीमारी कि वजह से उन्हें एंग्जायटी और असुरक्षित महसूस होता है। ऐसे में आज जानेंगे कि क्या होता है स्किन डिजीज एक्जिमा (Eczema) और क्या हैं इसके लक्षण।

एक्जिमा क्या है - What is Eczema?

एक्जिमा एक प्रकार की स्किन डिजीज है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण यह समस्या तेजी से ट्रिगर होती है। इस बीमारी में त्वचा में बहुत ज्यादा खुजली और इरिटेशन महसूस होती है। एक्जिमा के कारण आपकी त्वचा ड्राई, इची और बम्पी हो जाती है। यह स्थिति आपकी स्किन बैरियर्स के फंक्शन को कमजोर कर देती है। ये समस्या हाथ-पैर, गर्दन, कान के आसपास, लिप्स और चेहरे पर दिखाई दे सकती है।

एक्जिमा के कारण

कैमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल करना।

प्रदूषण।

कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी।

सिंथेटिक कपड़े।

हार्मोनल चेंजेज।

स्ट्रेस।

एक्जिमा के लक्षण

सूखी और फटी हुई त्वचा।

त्वचा पर लगातार खुजली होना।

छोटे और उभरे हुए बम्प्स नजर आना।

त्वचा के ऊपर उभर आए दानों का रिसना और पपड़ी बनना।

त्वचा का सामान्य से मोटा महसूस होना।

आंखों के आसपास की त्वचा का काला पड़ना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited