बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादीया को माफ करने की लगाई गुहार, पॉडकास्ट कैंसिल करने के बाद बदले सिंगर के सुर
B Praak wants People Forgive Ranveer Allahabadia: सिंगर बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादीया के पक्ष में अपनी बात रखी है, उन्होंने फैंस को कहा है कि वह रणवीर को माफ कर दें। बी प्राक ने अपने बयान भी रणवीर को अच्छा इंसान भी कहा, हालांकि इससे पहले वह रणवीर को भला-बुरा भी कह चुके हैं।

B Praak wants People Forgive Ranveer Allahabadia
B Praak wants People Forgive Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादीया( Ranveer Allahbadia) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। समय रैना( Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) में की गई टिप्पणी की वजह से वह कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। रणवीर और समय के इस विवाद पर सभी अलग-अलग राय रख रहे हैं। इसी बीच सिंगर बी प्राक ने भी अपना बयान दिया है। बी प्राक जो पहले रणवीर के पॉडकास्ट में जाना कैंसिल कर चुके थे, आज उन्होंने रणवीर का पक्ष लेते हुए उसे माफ करने की गुजारिश की है।
बीती रात मंगलवार को सिंगर बी प्राक( B Praak) को मुंबई स्पॉट किया गया। इस मौके पर उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) पर हुए विवाद के बारे में बात की। गायक को मुंबई में कुछ लोगों ने रोक लिया जब उन्होंने कहा कि अगर रणवीर को समय रैना के शो पर ऐसी टिप्पणी करने का पछतावा है तो उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, बात बहुत बड़ी थी और गलत बात थी। पर मेरे को ये है कि किसी के परिवार को व्यक्तिगत रूप से चोट नहीं पहुंचानी चाहिए। पर अगर कोई बंदा दिल से उस चीज के लिए माफी मांगता है, उसको पछतावा है उस चीज का, तो हमें उस चीज को ज्यादा खींचना नहीं चाहिए और उन्हें माफ करना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो महसूस किया वह गलत था। यह मेरी खुद कि सोच है , और हमने किसी को कुछ भी बुरा नहीं कहा। आप खुद देख सकते हैं कि अगर हम अच्छा कंटेंट बनाते हैं, तो लोग इसकी सराहना करेंगे। सब कुछ आपके शब्दों पर आधारित है। इसलिए हर व्यक्ति को अच्छा कंटेंट, अच्छी फिल्में और अच्छे गाने बनाने चाहिए। बताते चले कि इससे पहले बी प्राक ने रणवीर के बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट में जाना कैन्सल कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Rani Chatterjee ने जिम जाकर बहाया खूब पसीना, परफेक्ट फिगर पाने के लिए कर रही हैं मेहनत

YRKKH TWIST ALERT: अभिरा के बच्चे को अपनी कोख देगी ये महिला, अरमान के लिए नियत में होगा खोट

'Spirit': प्रभास स्टारर की कहानी हुई लीक !! इंटरनेट पर फैन्स के बीच मची खलबली

1000 करोड़ जेब में करने की तैयारी में आदित्य चोपड़ा, Pathaan 2 से पहले जॉन अब्राहम संग बनाएंगे Jim Prequel

Ranger Movie: ब्रेकअप के दर्द को भुला तमन्ना भाटिया ने साइन की अजय देवगन-संजय दत्त की 100 करोड़ी जंगल एडवेंचर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited