YRKKH Weekly Update: अभिमन्यु के जीवन में तांडव करने के लिए अक्षरा कसेगी अपनी कमर, इस हफ़्ते शो में होगा भरपूर ड्रामा

YRKKH Weekly Update: शो के आने वाले हफ़्ते की बात करें तो अब शो में एक के बाद एक धमाका होगा। जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा। अक्षरा अपने पति की मौत का बदला लेगी वहीं जब अबीर को सच पता चलेगा तो कहानी में नया मोड़ आएगा।

YRKKH Weekly Update

YRKKH Weekly Update

YRKKH Weekly Update: प्रणाली राठौड़( Parnali Rathoda) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) फेम शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीवी पर राज कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अक्षरा के शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल कहानी काफी भावुक चली हुई है। अभिनव जी की मौत हो जाती है जिससे घर में मातम पसर जाता है, आने वाले हफ़्ते की बात करें तो अब शो में एक के बाद एक धमाका होगा। जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा।

अभिनव की आखिरी मुलाकात आज रात शो के महासप्ताह में दिखाया जाएगा कि अभिनव गोयनका हाउस में सभी से आख़िरी मुलाक़ात करता है। वह एक-एक कर मुस्कान, बड़े पापा, आरोही और अक्षरा से मिलता है और उन्हें धन्यवाद कहता है। शो का ट्रैक काफी इमोशनल हो जाता है जब अभिनव कहता है कि यहां से जाने का मन नहीं कर रहा लेकिन जाना पड़ेगा। इसके बाद सभी मिलकर अभिनव का अंतिम संस्कार करते हैं। अभिनव को मुखाग्नि अक्षरा देती है और अबीर को उसके बाप की सच्चाई से दूर रखती है।

अक्षरा दिखाएगी चण्डी का रूप शो में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा ने अब अपना मन सम्भाल लिया है और वह अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए तैयार है। अक्षरा अभिमन्यु से कोर्ट में टक्कर लेने की तैयारी करेगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेगी। वह बड़े पापा से कहती है कि अब कुछ हो जाए मैं कोर्ट में जाकर रहूँगी और अभिमन्यु को सजा दिलवाऊगी। इस बीच कहानी में जबरदस्त मोड़ आएंगे और सबकी जिंदगी बदल जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited