YRKKH Spoiler 5 December: अभीर को वापिस लाकर रिश्तों का ताना-बाना बुनेगी अभिरा, अरमान का हुआ जीना दुश्वार
YRKKH Spoiler 5 December: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल में ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कल देखने को मिला था की अभिरा फैसला करती है की वो जल्द ही अभीर को घर वापिस लाएगी। वहीं दूसरी तरफ रोहित बार-बार अरमान को सच बताने के लिए धमकी दे रहा है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 December Spoiler
YRKKH Spoiler 5 December: स्तर प्लस का सबसे पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलता है की अरमान खत लिख अभिरा को सच बताने की कोशिश करता है। इस बीच दादी सा दबे पैर कमरें में पहुँच जाती है ऐसे में अरमान को लगता है की शायद कावेरी ने सच सुन लिया है। लेकिन दादी सा अरमान को समझाती है की अभीर को अभिरा और रुही की जिंदगी में वापिस नहीं लाना चाहिए क्यूंकी घर में अशान्ति फैल जाएगी। इस पूरी दौरन को अभिरा सुन लेती है और दादी सा को बताती है की अभीर अंदर से एक अच्छा आदमी है।
सीरियल में आगे देखने मिलेगा की अरमान लिखा हुआ खत बार-बार अभिरा को देने से चूंक जाता है लेकिन वो शगुन की थाल में उसे रख देगा। अभिरा अपने भाई अभीर को वापिस घर लाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में अक्षरा का भजन गाकर अभिरा अभीर को घर ले जाने के लिए राजी करती है। गोएनका हाउस में अभीर को देख रुही की पुरानी यादें ताजा हो जाती है और सभी उसका घर में स्वागत करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अरमान द्वारा लिखा हुआ खत घर में ही कहीं खो जाता है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्तरर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने को मिलेगा की जातक्रम की पूजा के दिन अभीर दक्ष को अभिरा के हाथ में ना देकर रुही की गोद में डाल देता है। अभीर पोद्दार खानदान के आगे सभी को सच बताता है की अभिरा का बच्च जन्म लेते ही मर गया था और रोहित ने रुही की संतान अरमान को दी थी। ऐसे में यह सच सुन अभिरा की जिंदगी में क्या नया भूचाल आएगा ये आगे आने वाली कहानी में देखना दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान ने बेड से उठकर की वॉक, तैमूर ने अब्बा को दिया सहारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited