YRKKH Spoiler 26 November: बच्चे संग बीवी को घर में कैद करेगा अरमान, अभिरा की गोद सुनी करेगा रोहित
YRKKH Spoiler 26 November: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज 26 नवंबर के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 26 November
YRKKH Spoiler 26 November: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा की दादी सा अभिरा को काम पर जाने के लिए मना करेगी। अभिरा घरवालों को चार बातें सुनाकर दक्ष को अपने साथ कोर्ट ले जाती है। यह देख रुही रोहित से कहती है कि तुम्हें लगता था की अभिरा मुझ से ज्यादा अच्छी मां बनेगी। भगवान ने भी उसकी गोद सुनी ई जो अपने बच्चे को पाल सकती है ना की अभिरा की तरह छोड़ दे। वहीं दूसरी तरफ अभीर मनीष से गले तो लगता है लेकिन गुस्से में उसे धक्का मार अपने से दूर कर देगा। कोर्ट में अभिरा दक्ष को अपनी गोद में लेकर केस लड़ती है और अपनी दलीलों से जीत हासिल करती है।
समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा की रोहित अरमान पर भड़कता है क्यूंकी अभिरा दक्ष को कोर्ट ले जाती और उसका ध्यान नहीं रख पा रही। रोहित अरमान को चेतावनी देता है की उसे अभिरा को काम पर जाने के लिए रोकना होगा ताकि वह दक्ष का ख्याल रख सके। इस बीच दादी सा, संजय और रोहित मिलकर अरमान को अभिरा का टर्मिनेशन लेटेर थमा देते हैं ताकि वो बच्चे के साथ चार दीवारी में बंद रहे।
असमंजस में फंसा अरमान आगे चलकर अभिरा को नौकरी से निकाल देने वाला लेटेर पकड़ा देगा। अपने सपनों को मिनटों में टूटता देख अभिरा हैरान रह जाती है और अरमान के इस फैसले पर शक करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रुही अभिरा के बच्चे को अपना बनाने के लिए उसके साथ अच्छा बॉन्ड बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभिरा को जॉब करता देख रोहित अरमान से अपने बच्चे को वापिस लेने का फैसला करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिंगल हैं 52 साल की ममता कुलकर्णी, 25 साल बाद भारत आकर बताई ड्रग तस्कर विक्की संग शादी की सच्चाई
Pushpa 2 Box Office Day 2 Prediction: दूसरे दिन भी जमकर दहाड़ रहे अल्लू अर्जुन, 400 करोड़ के पार पहुंचेगी पुष्पा 2
आमिर खान ने बदली 'सितारे जमी पर' की रिलीज डेट, 'बेबी जॉन' से टला बॉक्स ऑफिस क्लैश
Bigg Boss 18: फराह खान ने Karan Veer Mehra को बताया दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, कहा 'लास्ट टाइम वो जीता इस बार तुम....'
Sonakshi Sinha को बेगम बनाने के लिए जहीर ने यूं किया प्रपोज, झटके में मान गईं थीं शत्रुघन सिन्हा की लाडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited