YRKKH Spoiler 16 April: अरमान के प्यार में गिरेगी रुही, अभिरा का पति छीन फिर बनेगी सुहागन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 April: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा कि रुही अरमान से प्यार करने लगी है। सिर्फ यही नहीं वो अरमान-अभिरा को रोमांस करता देख वहां रखे शीश को भी तोड़ देगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का स्पॉइलर।

YRKKH 16 april 2025
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 April: समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत रुही से होगी जिसे रात में नींद नहीं आ रही होगी। तभी अरमान दूध का ग्लास लेकर उसके कमरें में आएगा और कहेगा कि वो दक्ष का बाप बनेगा। सिर्फ यही नहीं अरमान उसे गले लगा लेगा और रुही के माथे पर किस भी करेगा। हालांकि ये एक सपना होता है जिसे देख रुही परेशान हो जाती है। रुही मन ही मन परेशान क्यूंकी उसके अंदर अरमान के लिए फीलिंगस जग रही होगी। पोद्दार हाउस में काजल को चारु पर शक होने लगेगा।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तमाशा यही खत्म नहीं होगा अभीर कियारा को किसी लड़के के साथ गाड़ी में देखेगा। जैसे ही चारु को कियारा के लिए परेशान होता देखेगी उसे जलन होगी। दोनों गाड़ी से उतरकर एक दूजे को गले लगाएंगे जिसे मनीषा देख लेगी। मनीषा को पता चल गया है कि अभीर का अफेयर चल रहा है लेकिन ये नहीं पता की वो चारु है। बेबीमून के दौरान अभिरा और अरमान एक दूजे को देख पेंटिंग करेंगे और जमकर मस्ती करेंगे। अभिरा अपने आने वाले बच्चे के लिए चिट्ठी भी लिखेगी।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुही ध्यान भटकाने के लिए पार्क में आएगी जहां वो अरमान-अभिरा को एक दूजे के करीब पाएगी। ये देख रुही शिक्षा तोड़ देगी और उसे मन ही मन जलन होने लगेगी। अरमान रुही के पैरों में फंसा दुपट्टा हटाने के लिए नीचे झुकता है लेकिन वो उसे धक्का मारकर वहां से चली जाएगी। अरमान-अभिरा सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कौन सी बात है जो रुही को मन ही मन खाए जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

GHKKPM में सवी ठक्कर ने आईपीएस अफसर बन मारी धाक्कड़ एंट्री, तेजस्विनी के साथ करेगी पति की मौत की भी जांच

Aankhon ki Gustaakhiyan: विक्रांत-शनाया की फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन देखने को मिलेगी 'आंखों की गुस्ताखियां'

Exclusive: कश्मीर जाकर इमरान हाशमी ने फिल्माई 'ग्राउंड जीरो', अनुभव साझा कर बोले- वहां के आम लोगों ने हमारी...

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर झूठ बोलकर बहाए थे नकली आंसू, अब जाकर मैनेजमेंट ने खोली पोल

OTT Releases This Month (1 May To 31 May): ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं सस्पेंस और थ्रिलर ये भरी ये फिल्में, नहीं होंगे बोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited