Image Source: YRKKH JioHotstar
YRKKH Spoiler 10 July: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी दुनिया में धूम मचाते हुए अन्य शोज की हालत टाइट कर रहा है। जबरदस्त कहानी के चलते सीरियल टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर राज कर रहा है। लीप के बाद की कहानी दर्शकों को एंटेरटेन्मेंट का फुल डोज दे रही है। जैसा कि कल के एपिसोड में देखने को मिला था मायरा अभिरा संग समय बिताती है और 7 साल पहले लगी चोट पर मरहम भी लगाती है। दूसरी तरफ गीतांजली अभिरा को मायरा से दूर रहने की धमकी देती है। आज 10 जुलाई के एपिसोड में क्या होगा जानिए इस रिपोर्ट में।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत मायरा से होगी जो फंक्शन में अभिरा को पोद्दार परिवार से मिलवाने के लिए कहेगी। एक एक कर अभिरा मायरा को घरवालों से मिलवाएगी। तभी वो बताएगी कि मायरा गीतांजली और अरमान की बेटी है। सभी परिवार वालों को मायरा के ऊपर प्यार लुटाते देख अरमान इमोशनल हो जाएगा जो गीतांजली को सभी के बीच में जाने से मना करेगा। मायरा अपनी दादी कावेरी और विद्या को गालों पर पप्पी देगी। आगे जाकर तान्या अभिरा को सलाह देगी कि वो और अंशुमन अब अपना कैलेंडर एक दूजे के साथ शेयर कर लें ताकि दोनों में नजदीकियाँ बढ़ें और अंडरस्टैन्डिंग बने रहे। तभी फंक्शन के दौरान मायरा दो औरतों की बात सुन लेंगी जो एक दूजे से कहते हुए पाएंगी कि अभिरा का पहला पति इस शादी में आया कहीं तमाशा न शुरू कर दे। ये सुनकर मायरा दौड़ी दौड़ी अभिरा के पास जा रही होगी कि अरमान से टकरा जाएगी।
रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड में आगे मायरा अरमान को बताएगी कि क्यूट आंटी यानी अभिरा का पहला पति यहाँ है और वो एक बुरा आदमी है क्यूँकि उसने अपनी पत्नी को अकेला छोड़ दिया था। हालांकि बीच में दादी सा आकार बात को बदल देगी। मायरा अभिरा और अरमान संग सेल्फ़ी लेगी। गीतांजली तीनों को फैमली पिचर क्लिक करते हुए देख जलन की आग में जल जाएगी। कावेरी अभिरा को सलाह देगी कि जब अरमान बच्ची को दूर ले जाएगा तो उसका बहुत दिल दुखेगा ऐसे में वो मायरा से दूर रहे। मायरा डांस कर रही होगी कि उसपर झूमर गिरने वाला होगा लेकिन गीतांजली और अभिरा एक ही समय पर आकार उसे बचा लेगी। गीतांजली सभी पर चिल्लाते हुए कहेगी कि आप लोगों के पास इतना पैसा है लेकिन इंतजाम सभी खराब। अभिरा को वो मायरा के पैरों में दवाई लगाने से भी मना कर देगी। दादू सभी को सलाह देंगे कि अभशगुन होने के बाद वेन्यू बदल देना चाहिए। कहानी में आगे ढोल नगाड़ों के साथ अभीर की एंट्री होगी जो जापान से अभिरा और अंशुमन की शादी के लिए लौट आया है। अभीर को देख जहां एक तरफ अभिरा इमोशनल हो जाएगी तो एक्स वाइफ कियारा के होश उड़ जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।