YRKKH 10 August Spoiler : अपने कर्मों की सजा भुगतेगा अभिमन्यु, जेल में चक्की पिसवाएगी अक्षरा
YRKKH 10 August Spoiler : आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और सारा परिवार मिलकर अभिमन्यु को जेल भेज देगा, मंजरी मुंह ताकती रह जाएगी। यहां पढ़े पूरा एपिसोड
YRKKH 10 August Spoiler
YRKKH 10 August Spoiler : प्रणाली राठौड़ ( Pranali Rathod) शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो कल रात मुस्कान ने अभिमन्यु पर अपने भाई जी के एक्सीडेंट का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद हॉस्पिटल में बहुत बड़ा हंगामा हो गया था। आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और सारा परिवार मिलकर अभिमन्यु को जेल भेज देगा, मंजरी मुंह ताकती रह जाएगी। यहाँ पढ़े पूरा एपिसोड
मुस्कान ने पकड़ी अभिमन्यु की गर्दनशो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि मुस्कान गुस्से में भरी हुई आती है और अभिमन्यु की गर्दन पकड़ लेती है । मुस्कान उसे गुस्से में फ़र्श से गिरा देती है इसके बाद पूरे हॉस्पिटल में हंगामा हो जाता है। अक्षरा मुस्कान से कहती है ये तुम क्या कर रही हो तब मुस्कान बताती है कि यही वो इंसान है जिसकी वजह से भाई जी की ये हालत हुई है। अक्षरा कहती है कि अभिमन्यु को पहले इलाज करने दो उसके बाद तुम जो चाहो कर लेना , लेकिन मुस्कान नहीं मानती वह कहती है कि चाहे किसी से इलाज करवाना लेकिन उससे नहीं। मुस्कान की बातों से अक्षरा को भी गुस्सा आ जाता है और वह भी अभिमन्यु पर इल्ज़ाम लगाती है।
अक्षरा भेजेगी जेल मुस्कान की बातें सुनकर अक्षरा भी अभिमन्यु के सिर चढ़ जाती है और उसका कॉलर पकड़ते हुए कहती है कि तुम मेरी खुशियों को क्यों खाना चाहते हो। पहले मुझसे मेरा बच्चा छीन लिया और जब मेरा बेटा मेरे पास आया तो अब मेरे पति को मुझसे दूर करना चाहते हो। अभिमन्यु ये सब सुनकर चौंक जाता है। इतनी हे देर पुलिस वहाँ आ जाती है और अभिमन्यु को पकड़कर ले जाती है। मंजरी और आरोही दोनों कहती रहती हैं कि अभि ऐसा कभी नहीं कर सकता।
अभिनव से हुई बात अक्षरा अभिनव की हालत देखकर टूट चुकी है। उसे अपने सामने अभिनव दिखता है और वह उससे बात करती है। अभिनव अक्षरा से कहता है कि मैं बिल्कुल ठीक हूँ और जल्द हे आ जाऊँगा। आप मैं और अबीर साथ में रहेंगे। तभी बड़े पापा आ जाते हैं और अक्षरा का भ्रम टूट जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन के स्वैग के आगे रणबीर कपूर की एनिमल हुई फुस्स, छठे दिन कमाए इतने करोड़
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited