Urfi Javed ने अब नहीं बक्शा रोजाना इस्तेमाल होने वाली इस चीज को, अतरंगी ड्रेस बनाकर ढक डाला अपना बदन
Urfi Javed New Dress: एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं।

Urfi Javed New Dress
Urfi Javed New Dress: टीवी की अतरंगी एक्ट्रेस उर्फी जावेद( Urfi Javed) ने एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस से सभी को हैरान कर दिया है। उर्फ़ी ने इस बार कुछ ऐसा कर डाला की देखने वालों का सिर चकरा गया। अपनी अटपटी ड्रेस से जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने आज फिर एक ड्रेस बना डाली। एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं.
आज उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जबरदस्त ड्रेस बनाकर इंस्टाग्राम को हिला डाला। विडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बहन के बाल संवार रही थी जैसे ही उनकी बहन उठकर जाती है उर्फ़ी कंघे की तरफ देखती है और उसके दिमाग की बत्ती जल जाती है। उर्फ़ी के अतरंगी दिमाग में इस से ड्रेस बनाने का आइडिया आता है और पलक झपकते ही वह कंघे से ड्रेस बना लाती है। उर्फ़ी ने रंग-बिरंगे कंघों को चैन से बांधकर अपनी बॉडी पर लपेट लिया और उसे ड्रेस का शेप दे दिया।
फैंस भी उर्फ़ी की इस ड्रेस पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा की यह किसी चीज को नहीं छोड़ेगी, तो दूसरे ने कहा की मैं अपना कंघा ढूँढ रहा हूं उर्फ़ी ले गई। एक यूजर ने लिखा की इस बार तो कुछ ढंग का पहना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

पाइरेसी लीक होने से सलमान खान की 'सिकंदर' को हुआ 91 करोड़ रुपये का नुकसान, अब निर्माता फाइल करेंगे इन्शुरन्स क्लेम

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में हुईं चित्रांगदा सिंह की एंट्री, बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएगी जोड़ी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के बंद होने की खबर से झूम उठे दर्शक, भाविका शर्मा के शो को बताया 'कचरा'

बॉलीवुड में गर्दा उड़ाने के बाद सोनम बाजवा ने कैमरे के सामने दिखाए तेवर, हुस्न पर लट्टू हुए लोग

आमिर खान की वजह से सलमान को ऑफर हुई थी 'बजरंगी भाईजान', एक्टर ने कहा- 'कहानी सुनने के बाद...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited