Urfi Javed ने अब नहीं बक्शा रोजाना इस्तेमाल होने वाली इस चीज को, अतरंगी ड्रेस बनाकर ढक डाला अपना बदन
Urfi Javed New Dress: एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं।
Urfi Javed New Dress
Urfi Javed New Dress: टीवी की अतरंगी एक्ट्रेस उर्फी जावेद( Urfi Javed) ने एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस से सभी को हैरान कर दिया है। उर्फ़ी ने इस बार कुछ ऐसा कर डाला की देखने वालों का सिर चकरा गया। अपनी अटपटी ड्रेस से जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने आज फिर एक ड्रेस बना डाली। एक्ट्रेस ने इस बार बाल संवारने वाले कंघे से ही ड्रेस बना डाली उन्होंने अपना सारा शरीर कंघी से लपेट डाला जिसे देख हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। आइए इसपर एक नज़र डालते हैं.
आज उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जबरदस्त ड्रेस बनाकर इंस्टाग्राम को हिला डाला। विडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बहन के बाल संवार रही थी जैसे ही उनकी बहन उठकर जाती है उर्फ़ी कंघे की तरफ देखती है और उसके दिमाग की बत्ती जल जाती है। उर्फ़ी के अतरंगी दिमाग में इस से ड्रेस बनाने का आइडिया आता है और पलक झपकते ही वह कंघे से ड्रेस बना लाती है। उर्फ़ी ने रंग-बिरंगे कंघों को चैन से बांधकर अपनी बॉडी पर लपेट लिया और उसे ड्रेस का शेप दे दिया।
फैंस भी उर्फ़ी की इस ड्रेस पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा की यह किसी चीज को नहीं छोड़ेगी, तो दूसरे ने कहा की मैं अपना कंघा ढूँढ रहा हूं उर्फ़ी ले गई। एक यूजर ने लिखा की इस बार तो कुछ ढंग का पहना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited