Tuesday Trivia: बीवी को अबॉर्शन के लिए अस्पताल लेकर चले गए थे अर्जुन बिजलानी, वजह जान कांप जाएगी रूह
Arjun Bijlani Once Took His Wife Neha Swami For Abortion: टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपनी एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीता है। बता दें कि अर्जुन बिजलानी एक बार अपनी पत्नी को गर्भपात के लिए खुद अस्पताल ले गए थे। इसकी वजह भी अर्जुन बिजलानी ने जाहिर की थी।
![जब बीवी को अबॉर्शन के लिए ले गए थे अर्जुन बिजलानी](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-115932358,thumbsize-43996,width-1280,height-720,resizemode-75/115932358.jpg)
जब बीवी को अबॉर्शन के लिए ले गए थे अर्जुन बिजलानी
Arjun Bijlani Once Took His Wife Neha Swami For Abortion: टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। अर्जुन बिजलानी ने 'मिले जब हम तुम' से जबरदस्त फेम बटोरा था। इसके बाद वह कई धमाकेदार टीवी शोज में नजर आए, जिसमें 'नागिन' का नाम भी शामिल है। आखिरी बार अर्जुन बिजलानी को 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' और 'लाफ्टर शेफ'में देखा गया था। बता दें कि इस वक्त अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भले ही टीवी का चमकता सितारा हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब अर्जुन बिजलानी के पास बिल्कुल भी काम नहीं था। इस परेशानी के बीच अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी को अबॉर्शन के लिए अस्पताल तक ले गए थे।
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani का गोवा में हुआ एक्सीडेंट, तस्वीरें शेयर कर दिखाए जख्मों के निशान
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने इस बात का खुलासा "स्मार्ट जोड़ी' में किया था। अर्जुन बिजलानी ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि उनकी पत्नी नेहा स्वामी शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं। लेकिन उस दौरान अर्जुन बिजलानी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में अर्जुन ने बच्चे के अबॉर्शन का फैसला किया। अर्जुन ने इस सिलसिले में कहा, "बच्चे की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। उस वक्त मेरे एकाउंट में सिर्फ 40,000-50,000 रुपये ही बचे थे। मैं क्या ही बच्चा करता यार। हम पहुंचे अस्पताल कि हम नहीं करेंगे उसे।"
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने बताया कि वह नेहा को लेकर अस्पताल चले गए और नेहा डॉक्टर के पास भी जा चुकी थीं। लेकिन तभी उनके पास एक मैसेज आया, जो कि एक बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन का था। अर्जु न ने बताया कि वह इस बात से भावुक हो गए थे और जैसे ही उन्होंने अपना सिर ऊपर उठाया, सामने साईं बाबा की प्रतिमा थी। अर्जुन बिजलानी ने बताया कि मैंने तुरंत अपना फैसला बदला और मैंने हीरो की तरह एंट्री मारकर अबॉर्शन प्रोसेस रोक दिया। अर्जुन के मुताबिक, इस बात से नेहा स्वामी फूट-फूटकर रोने लगी थीं, क्योंकि उन्होंने अर्जुन बिजलानी को पहले भी मना करने की कोशिश की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
![जेलर 2 का इस दिन होगा प्रोमो लॉन्च इवेंट सोशल मीडिया पर बड़ा हिंट आया सामने](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117205389,width-300,height-168,resizemode-75/117205389.jpg)
जेलर 2 का इस दिन होगा प्रोमो लॉन्च इवेंट? सोशल मीडिया पर बड़ा हिंट आया सामने
![रामायण और लव एंड वॉर खत्म करते ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ranbir Kapoor एनिमल पार्क हुई रेस से बाहर](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117203029,width-110,height-62,resizemode-75/117203029.jpg)
'रामायण' और 'लव एंड वॉर' खत्म करते ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ranbir Kapoor, 'एनिमल पार्क' हुई रेस से बाहर
![Anushka Sharma के गुस्सैल बर्ताव को देख चढ़ा लोगों का पारा बोले- पता नहीं किसी बात का घमंड है](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117199217,width-110,height-62,resizemode-75/117199217.jpg)
Anushka Sharma के गुस्सैल बर्ताव को देख चढ़ा लोगों का पारा, बोले- 'पता नहीं किसी बात का घमंड है...'
![Kartik Aaryan की आशिकी 3 से बाहर नहीं हुईं Triptii Dimri अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर लगाया पूर्णविराम](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117199079,width-110,height-62,resizemode-75/117199079.jpg)
Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से बाहर नहीं हुईं Triptii Dimri, अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर लगाया पूर्णविराम
![Mirchi Recharge Mornings सुबह को शानदार बना देगा मिर्ची रिचार्ज मॉर्निंग्स शो ब्रह्माकुमारी बहन श्रेया रहेगी होस्ट](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117198990,width-110,height-62,resizemode-75/117198990.jpg)
Mirchi Recharge Mornings: सुबह को शानदार बना देगा 'मिर्ची रिचार्ज मॉर्निंग्स' शो, ब्रह्माकुमारी बहन श्रेया रहेगी होस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited