सोनू कक्कड़ ने तोड़े नेहा कक्कड़ और टोनी संग सारे रिश्ते-नाते, कहा 'अब मैं उन दोनों की बहन नहीं हूं'
Sonu Kakkar Break Ties With Neha-Tony: बॉलीवुड सिंगर सोनू कक्कड़ ने एक चौंका देने वाले फैसले का खुलासा जनता के आगे किया। सोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया की उन्होंने अपने दोनों छोटे भाई-बहन टोनी और नेहा से सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं। यहां देखिए सोनू का पोस्ट।

Sonu Kakkar Break Ties With Tony and Neha
Sonu Kakkar Break Ties With Neha-Tony: बॉलीवुड की मशहूर गायक, सॉन्ग राइटर और बड़ी टेलीविजन दुनिया की हस्ती सोनू कक्कड़ हाल ही में खबरों का हिस्सा बन गई। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सोनू ने सभी को हिलाकर रख दिया। सोनू ने एक ऐसा ऐलान किया जिसे सुन सभी सन्न रह गए क्यूंकी किसी को उम्मीद नहीं थी। गायिका ने अपने दोनों छोटे भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ संग रिश्ते तोड़ दिए हैं। हालांकि अपनी पोस्ट से सोनू ने इस फैसले का कारण नहीं बताया लेकिन हर कोई ये देख शॉक है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए सोनू का पोस्ट।
सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) अपने पोस्ट में लिखा '"आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की बहन नहीं हूं। यह फैसला एक गहरा इमोशनल दर्द से लिया गया है और मैं आज सच में बहुत निराश हूं।" सिंगर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ये जानना चाहते हैं कि ऐसा सोनू ने फैसला क्यूँ लिया। सोनू, टोनी और नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत जागरण में गाना गाकर की थी। तीनों भाई-बहन की जोड़ी ने बॉलीवुड को अब तक कई हिट सॉन्ग दिए हैं।
नेहा कक्कड़ की बहन सोनू ने बाबू जी जरा धीरे चलो, ये कसूर, जमाना बदल गया जैसे कई गाने गाए। अपनी मधुर आवाज से सोनू ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। हालांकि इस घोषणा के बाद भी सोनू इंस्टाग्राम पर नेहा और टोनी को फॉलो करती हैं। सोनू कक्कड़ टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडेल' की जज भी रह चुकी हैं। बता दें सोनू से पहले सिंगर अमाल मलिक ने अपने भाई और माता-पिता संग रिश्ते तोड़ते हुए घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Sapna Choudhary Biopic: इस साल नहीं रिलीज होगी 'मैडम सपना', सपना चौधरी ने खुद बताया आगे बढ़ गई है रिलीज डेट

'शैतान 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे अजय देवगन, इस साल फ्लोर पर आएगी फिल्म

Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार को कोर्ट में लड़ते देखेंगे फैंस, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने दिखाई उम्मीद की किरण, कानूनी कार्यवाही पर बोलें एक्टर

पाइरेसी लीक होने से सलमान खान की 'सिकंदर' को हुआ 91 करोड़ रुपये का नुकसान, अब निर्माता फाइल करेंगे इन्शुरन्स क्लेम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited