Anupama में वापिस करना चाहते हैं Sagar Parekh, समर बन फिर डिंपी संग करेंगे प्यार की नई शुरुआत?

Sagar Parekh on Re Joining Anupama: टीवी एक्टर सागर पारेख ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपमा में अपनी वापसी को लेकर बयान दिया। ऐसे में क्या एक्टर वापसी सीरियल में नजर या सकते हैं या नहीं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Sagar Parekh on Re Joining Anupama

Sagar Parekh on Re Joining Anupama

Sagar Parekh on Re Joining Anupama: टीवी एक्टर सागर पारेख अपनी ऐक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है, अक्सर वो अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आखरी बार एक्टर डांस शो झलक दिखलाजा सीजन 11 में नजर ये आए थे। अपने डांस से कन्टेस्टन्ट ने सभी को अपना दीवाना बनाया था, लेकिन फाइनल से पहले वो बाहर हो गए। एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने सीरियल अनुपमा में वापसी को लेकर बयान दिया।

पिंकविला से इक्स्क्लूसिव बातचीत में टीवी ऐक्टर सागर पारेख (Sagar Parekh) से जब पूछा गया की क्या वो सीरियल अनुपमा (Anupama) में वापसी करना चाहते हैं। जिसपर एक्टर ने कहा कि हाँ, मैंने यह खबर पढ़ी होगी। यह काफी विरल होकर खबर मेरे पास पहुंची थी। मैं काफी हैरान हूं क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। इतना कहने के बाद, अगर वे मुझे ऑफर देते हैं और अगर मेरे किरदार को एक नया आयाम दिया जाता है। या अगर मुझे इसे अच्छे से निभाने का मौका मिलता है तो मैं शो में वापसी करना पसंद करूंगी। टीआरपी चार्ट पर नंबर वन शो पर वापस आना खुशी की बात होगी

इसके आगे एक्टर कहते हैं की मुझे अनुपमा के सेट पर एक चीज याद आती है जब लंच टाइम ! सेट पर हम सब एक साथ बैठते थे और खाना खाते थे। जानकारी के लिए बात दें की एक्टर ने सीरियल अनुपमा को झलक के लिए छोड़ा था और कहानी में समर के किरदार की मकर्स ने मौत के घाट उतार दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited