58 साल के पाकिस्तानी मौलाना पर आया मुंहफट Rakhi Sawant का दिल? बेगम बनने के लिए रख डालीं ये शर्तें

Rakhi Sawant Will Marry Mufti Abdul Qavi: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना संग शादी करने का फैसला लिया है। हालांकि शादी करने से पहले राखी ने दूल्हे के सामने कुछ बड़ी शर्तें रखी हैं, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे।

Rakhi Sawant Will Marry Mufti Abdul Qavi

Rakhi Sawant Will Marry Mufti Abdul Qavi

Rakhi Sawant Will Marry Mufti Abdul Qavi: विवादों में हमेशा घिरी रहने वाली टीवी हसीना राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त राखी अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दो शादियाँ टूटने के बाद राखी तीसरी दफा निकाह करने को राजी हैं। कुछ हफ्ते पहले राखी सावंत ने पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग शादी करने की इच्छाई जताई थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने कहे सारे बयान वापिस ले लिए थे। इस बीच राखी ने सबका ध्यान फिर खींचा जब उन्होंने 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना संग निकाह करने का फैसला किया। लेकिन शादी से पहले राखी ने कुछ शर्तें रखी जिसे सुन हर कोई हक्का बक्का रह गया।

एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवि (Mufti Abdul Qavi) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) से शादी करने की इच्छा जताई। राखी ने शादी के लिए हाँ तो भरी लेकर कुछ बड़ी शर्तें भी मौलाना के आगे रखीं। इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहती हुई नजर आईं कि अगर मुफ्ती उनसे शादी करना चाहते हैं तो पहले उन्हे एक्ट्रेस का 6 से 7 करोड़ का कर्जा चुकाना होगा। मुफ्ती अब्दुल कवि राखी की ये शर्त मान लेते हैं।

मजाक-मजाक में राखी मुफ्ती को उम्र जानने की नसीहत देती हैं। जवाब में मौलाना कहते हैं कि वो 58 साल के हैं और उनका एक दफा निकाह हो चुका है। साथ ही मुफ्ती अब्दुल कवि परदादा भी हैं। ऐसे में डोडी खान संग रिश्ता टूट जाने के बाद राखी मुफ्ती अब्दुल संग निकाह करेंगी? साथ ही क्या अब पाकिस्तान मुल्क उनका ससुराल और भारत मायका हो जाएगा? बता दें हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने एक तस्वीर शेयर कि जिसमें वो राखी का वेलकम करने पाकिस्तान एयरपोर्ट पहुंची थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited