'लव जिहाद के चक्कर में फंसती हैं...', राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश का बड़ा बयान
Rakhi Sawant ex husband Ritesh Supporting her in adil khan durrani Case: रितेश ने राखी-आदिल मामले के बारे में बात की है। रितेश का कहना है कि भले ही राखी ने उन्हें बिना किसी कारण के छोड़ दिया, फिर भी वह उनके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि वह 'प्यार' का असली मतलब जानते हैं।
Rakhi Sawant, Adil Khan Durrani and Ritesh
Ritesh stand by
रितेश ने यहां तक खुलासा किया कि राखी ने उन्हें तीन महीने पहले फोन किया था और मामले के बारे में बताया था। रितेश ने अपने सोशल मीडिया पर पूरे राखी-आदिल मामले के बारे में बात करते हुए लाइव किया है। वीडियो में रितेश ने कहा कि भले ही राखी ने उन्हें बिना किसी कारण के छोड़ दिया, फिर भी वह उनके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि वह 'प्यार' का असली मतलब जानते हैं।
वीडियो में रितेशन ने कहा, 'राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। राखी ने तीन महीने पहले मुझे इसकी जानकारी दी थी, उसने मुझे इसके बारे में सब कुछ बता दिया था। जो बातें उन्होंने बताई हैं और राखी झूठ नहीं बोल रही हैं। मैं कहना चाहूंगा कि दिल टूटने का गम आपको पता चल रहा होगा। मैं तुम्हारे साथ हूं लेकिन मैं भी परेशान रहा, जो दर्द में आप हो वो मैं भी रहा। मैं उस किरदार का नहीं हूं। मैंने दो बार दिल लगाया है और दो बार धोखा खा चुका हूं।'
रितेश सिंह ने आगे बताया, 'मेरे पास एमबीए, एमटेक, एलएलबी की डिग्रियां हैं और मैं पेशेवर रूप से अच्छा हूं। मैं एक स्वनिर्मित व्यक्ति हूं। मुझे किसी चीज की कमी नहीं थी। मेरे साथ धोखा हुआ है और लोगों को लगा कि मैं गलत हूं। मैं तुम्हारे साथ हूं राखी। तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई भी था। ये उन लड़कियों के लिए सबक है जो लव जिहाद के चक्कर में फंसती हैं। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।' रितेश ने राखी से लाइव आने और रिश्ते के बारे में बात करने को कहा है। उन्होंने अभिनेत्री को मदद और समर्थन की पेशकश की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited