पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई खटास!! पति को ताना मारते हुए कहा अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों

Payal Rohtagi- Sangram Singh Fight: आज पायल ने एक ऐसा किस्सा साझा किया जिससे उनकी शादी में अनबन की भनक लग रही है। अपनी पति सम्राट सिंह को ताना मारते हुए पायल कहती है कि अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों, पापा का अकाउंट तो तुम्हें पता ही है .....

Payal Rohtagi- Sangram Singh Fight

Payal Rohtagi- Sangram Singh Fight

Payal Rohtagi- Sangram Singh Fight: लॉक अप ( Lock-Up ) और बिग बॉस( Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी( Payal Rohtagi) इन दिनों अपनी पिता की बीमारी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस से पिता के इलाज के लिए मदद मांगी थी। सोशल मीडिया पर पापा की सारी जानकारी साझा करते हुए पायल ने बताया था कि उन्हें पैसों की मदद की जरूरत है। इन सब के बाद अब एक्ट्रेस ने एक और स्टोरी साझा की है जिसे देखकर लग रहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी तनाव चल रहा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

पायल रोहतगी ( Payal Rohtagi) ने कल सोशल मीडिया पर पापा के कैंसर के इलाज के लिए मदद मांगी थी, जिसमें उनकी मदद संग्राम सिंह ने भी की थी। संग्राम सिंह ने भी सोशल मीडिया पर मदद के लिए गुहार लगाई थी जिसे पायल ने सराहा था। लेकिन आज पायल ने एक ऐसा किस्सा साझा किया जिससे उनकी शादी में अनबन की भनक लग रही है। दरअसल पायल ने लिखा कि उनके पति संग्राम स्पोर्ट्स मिनिस्टर से मिल रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, इस बात पर पायल गुस्से में कहती है कि अपने सो कॉल्ड फैंस से पूछिए और पता लगाइए।

पायल ने मारा पति को ताना

अपनी पति सम्राट सिंह को ताना मारते हुए पायल कहती है कि अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों, पापा का अकाउंट तो तुम्हें पता ही है और तुम बड़े लोगों के साथ उठते-बैठते हो उनके पास चैरिटी अकाउंट होगा ना, जिससे वह मेरे पापा की मदद कर सके। इसके बाद पायल कहती है कि मेरे पापा परेशान हो रहे हैं ऐसे ही तुम्हारे कान्टैक्ट हैं तो बात करो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited