Chum Darang संग डिनर डेट पर गए Karan Veer Mehra, कबाब में हड्डी बना ये एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट
Karan Veer Mehra-Chum Darang Dinner Date: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कि जिसमें वो चुम दरांग संग डिनर डेट पर गए थे। सिर्फ ये दोनों नहीं बल्कि इनके साथ एक तीसरा शख्स भी था जो कबाब की हड्डी बना।

Karan Veer Mehra-Chum Darang Dinner Date
Karan Veer Mehra-Chum Darang Dinner Date: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी ने सभी का दिल जीता। दोनों के बीच प्यार और बान्डिंग देख हर कोई इनका फैन हो गया। फैंस ने करण और चुम की जोड़ी को #chumveer का टैग दिया। शो खत्म होने के बाद भी दोनों को अक्सर एक साथ पार्टीज और डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर करण वीर मेहरा ने डिनर डेट का वीडियो शेयर किया जिसमें चुम दरांग नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों के साथ एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट मौजूद था।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के पसंदीदा कपल में से एक करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल बीती रात करण चुम संग डिनर डेट पर गए थे जिसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई। वीडियो में चुम करण के कैमरे को देख फ्लाइंग किस और क्यूट-क्यूट शकलें भी बना रही थीं। जैसे ही करण ने कैमरा दूसरी तरफ घुमाया तो दोनों के साथ इस डिनर पर दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) भी दिखाई दिए। तीनों ने बीती रात एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
शो खत्म होने के बाद करण, चुम, दिग्विजय और शिल्पा शिरडोकर का ग्रुप बना। इसी के साथ खबरें आ रही है कि चुम दरांग 'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें टेली टॉक संग हुई बातचीत के दौरान चुम दरांग ने खुलासा किया था कि वो और करण कोई कपल नहीं बल्कि एक दूजे के अच्छे दोस्त हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

India's Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस मिलेगा रणवीर अल्लाबादिया का पासपोर्ट, जा सकेंगे विदेश

Aamir Ali ने बातों-बातों में कन्फर्म किया अंकिता कुकरेती संग रिलेशन? संजीदा शेख से तलाक के बाद फिर धड़का दिल

Baahubali Re-Release: सिनेमाघरों में एक बार फिर तहलका मचाएगी प्रभास-राणा की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Thama Movie: रश्मिका मंदाना ने शुरू की शूटिंग, ऊटी से शेयर की FIRST PIC

रेड 2 के साथ रिलीज होगा हाउसफुल 5 का फर्स्ट टीजर, थिएटर में दर्शकों को मिलेगा कॉमेडी का डोज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited