JHANAK BIG TWIST: अर्शी के साथ घर जमाई बनकर रहेगा अनिरुद्ध, कोख में बच्चा लेकर बासु हाउस में राज करेगी झनक

JHANAK BIG TWIST: झनक शो इन दिनों टीआरपी में भी छाया हुआ है। शो की कहानी अब मजेदार मोड़ ले रही है, जैसे ही बासु हाउस में ये खबर पता चली है कि झनक अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है तभी से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि अब झनक क्या फैसला लेगी।

JHANAK BIG TWIST

JHANAK BIG TWIST

JHANAK BIG TWIST: टीवी का पॉपुलर शो 'झनक'( Jhanak) इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट के साथ टीआरपी में छलांग मार रहा है। शो में लगातार नए ट्विस्ट फैंस को हैरान कर रहे हैं। रात 10:30 बजे आने वाले इस शो को देखने के लिए फैंस पहले ही बेताब हो जाते हैं। आगे शो में क्या नजर आने वाला है ये काफी इंट्रस्टिंग होता जा रहा है। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि झनक बासु हाउस में हंगामा खड़ा कर देती है। आइए आपको बताते हैं आज वाले एपिसोड में क्या होगा
बासु हाउस से नहीं जाएगी झनक
झनक जैसे ही ये सच बताती है कि उसके पेट में अनिरुद्ध का बच्चा है वैसे ही घर में हंगामा हो जाता है। अनिरुद्ध झनक के बच्चे को अपनाने से मना कर देता है और कहता है कि तुम झूठ बोल रही हो। तभी झनक ये फैसला करती है कि जब तब ये बच्चा नहीं हो जाता मैं बासु हाउस से कहीं नहीं जाने वाली। झनक फैसला करती है कि अप्पू दी की शादी और अपने बच्चे के जन्म तक मैं यहीं रुकने वाली हूं। इसी के साथ झनक ये भी कहती है कि जब बच्चा हो जाएगा तो मैं डीएनए टेस्ट करवाऊँगी और बच्चे के पिता का सच बताकर रहूंगी।
अनिरुद्ध बनेगा घर जमाई
झनक के बासु हाउस रुकने के फैसले से अरशी, अनिरुद्ध, सृष्टि समेत सभी घर वाले परेशान हो जाते हैं। गुस्से में अनिरुद्ध कहता है कि मैं इस घर में अब नहीं रहने वाला। जब तक झनक इस घर में रहेगी मैं अपनी पत्नी और सास के साथ उनके घर रहूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited