GHKKPM में विराट की बाहों में दिखेगी सई, गुस्से में पाखी छोड़कर चली जाएगी ससुराल
ghum hai kisikey pyaar meiin Spoiler Alert: गुम है किसी के प्यार में पाखी नहीं चाहती है कि सई उसके सामने हो। इसीलिए वो बहुत पागल और गुस्सैल व्यवहार करती है। पाखी, सई को उसकी नज़रों से दूर करना चाहती है, जहां वह उसे उसी घर में बर्दाश्त नहीं कर सकती।
GHKKPM Spoiler Alert
विराट और सई के रोमांस की शुरुआत
आउटहाउस की सफाई करते समय सई स्टूल पर चढ़ जाएगी। लेकिन यहां चिपकली देखकर उसे डर लगेगा। जैसे ही सई डरकर गिरने वाली होगी तभी विराट यहां आ जाएगा और उसे गोद में ले लेगा। ट्रैक में दोनों की आंखें बंद होंगी और बैकग्राउंड में गुम है किसी के प्यार में ट्रैक बजेगा। ये सीन देखकर वाकई फैन्स का दिल खुश होने वाला है।
पाखी नहीं चाहती है कि सई उसके सामने हो। इसीलिए वो बहुत पागल और गुस्सैल व्यवहार करती है। पाखी, सई को उसकी नज़रों से दूर करना चाहती है, जहां वह उसे उसी घर में बर्दाश्त नहीं कर सकती। जबकि विराट चाहता है कि सई और सावी उनके साथ रहें। लेकिन पाखी, विराट की इस शर्त को स्वीकार नहीं कर रही है और इसलिए वह घर छोड़कर बेटे विनू के साथ जाने का फैसला करती है। पत्रलेखा अब घर छोड़ने के लिए अपना बैग पैक करेगी। क्या पाखी अपना बैग पैक करने के बाद सचमुच चली जाएगी? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited