GHKKPM SPOILER: भोसले परिवार की हेकड़ी निकलेगी ईशा, सवी को दिलाएगी एडमिशन
GHKKPM SPOILER: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा किईशा भोसले इंस्टिट्यूट पहुंच कर सभी को मुंह तोड़ जवाब देगी। इसी के साथ वो पैसे और ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करा के उसका एडमिशन भी कराएगी।
GHKKPM SPOILER: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आज देखने को मिलेगा किईशा भोसले इंस्टिट्यूट पहुंच कर सभी को मुंह तोड़ जवाब देगी। इसी के साथ वो पैसे और ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करा के उसका एडमिशन भी कराएगी।
GHKKPM SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि हरिणी के परिवार वाले सवि को सोने की चूड़ियां चुराने का आरोप लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशा मैम कॉलेज आकर ईशान और राव साहब की बोलती बंद कर देती है।
ईशा लगाएगी सभी को फटकार
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) शुरुआत में देखने को मिलेगा कि ईशा भोसले इंस्टिट्यूट जाकर सभी से सवाल करने लगती है कि सवी का एडमिशन क्यों नहीं हो सकता। ईशान उस से कहेगा की सवी का फीस भरने का टाइम निकल चुका है। ऐसे में सभी को फटकार लगाते हुए ईशा कहेगी की ऑफिस टाइमिंग तो शाम तक है ना तो सवी के लिए खास वक्त क्यों। जवाब ना मिलने पर ईशान सवी को चोर कहेगाम जिस पर जवाब देते हुए सवी को उसको असलियत बताएगी। वो ये भी बताएगी की वो अपनी शादी से क्यों भागी है।
सवी का होगा एडमिशन
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) स्टार सीरियल दिखाया जाएगा की ईशा सभी से पूछेगी कि सवी से दुश्मनी इसलिए निकाली गई, क्यूंकि वो मेरी स्टूडेंट है। ऐसे में सवी को एडमिशन मिल जाता है और ईशा उसे पैसे थमा कर वहां से चली जाती है। शांतनु ईशा को बताएगा की ईशान की कोई गलती नहीं है वो तुमसे नाराज है साथ ही उसका रोका भी टूट गया था। ऐसे में ईशा शांतनु से कहेगी की सवी और ईशान का ध्यान रखना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited