Exclusive: 51 वर्ष की उम्र में घोड़ी चढ़ेंगे TMKOC के सोढ़ी? शादी की बात पर बोल पड़े- भांगड़ा पाने आओगे...
Exclusive Gururcharan Singh Ready To Tie Knot At The Age Of 51: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में सोढ़ी का किरदार अदा करने वाले गुरुचरण सिंह ने हाल ही में अपनी शादी के प्लान पर चुप्पी तोड़ी है।

गुरुचरण सिंह ने शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
Exclusive Gururcharan Singh Ready To Tie Knot At The Age Of 51: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर बीते कई सालों से कब्जा किया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को ऐसा भा गया है कि इसके हर एक किरदार और कलाकार भी उनके दिल में बस चुके हैं। बीते कुछ वक्त से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले काम न मिलने की वजह से खाना-पीना छोड़ दिया था, जिससे उनकी हालत इस कदर गंभीर हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लेकिन काम मिलते ही उन्होंने अपना उपवास तोड़ा और जल्द ही वह टीवी की दुनिया में वापसी भी कर सकते हैं। गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने हाल ही में टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की, जिसमें उनसे शादी के सिलसिले में भी सवाल किये गए।
यह भी पढ़ें: TMKOC फेम Gurucharan Singh की मुश्किल घड़ी में मसीहा बना ये बॉलीवुड सिंगर, डिप्रेशन से जूझ रहे एक्टर का थामा हाथ
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) से सवाल किया गया कि क्या कभी आपके मम्मी-पापा ने आपसे शादी के लिए कहा है या फिर आपने सोचा है कि अब आपसो सेटल हो जाना चाहिए। गुरुचरण सिंह ने इस सवाल का जवाब पहले मजाक में दिया और पूछा, "भांगड़ा पाने आओगे?" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "देखो अभी मेरे तीन सपने हैं। पहले कीर्ति कामिया को शुरू होना चाहिए, जिससे मैं अपने सारे कर्ज चुका सकूं। दूसरा ये कि मेरे मम्मी-पापा की हेल्थ अच्छी रहे और वो हमेशा ठीक रहें। तीसरा ये, जो आपने सवाल किया है। इसे मैं गृहस्थ आश्रम कहता हूं। तो अगर मेरे जीवन में गृहस्थ आश्रम लिखा है तो मेरा वही है कि कीर्ति का अगर मैं जो कर रहा हूं तो मैं अपनी बीवी की हर इच्छा पूरी कर सकूं। अगर वो मुझसे शॉपिंग के लिए कहे तो मैं वो करा सकूं और अगर उसे हीरे चाहिए तो मैं वो दिलवा पाऊं। महिलाओं को सोना बहुत पसंद है तो अगर उन्हें वो चाहिए तो मैं उनकी हर ख्वाहिश पूरी कर सकूं।"
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "अभी ये है कि अगर गृहस्थ आश्रम है मेरी जिंदगी में, अगर होने वाली अर्धांगिनी आती है तो उसकी और मेरी मां, इन दोनों की खुशी मेरे लिए बहुत जरूरी है। फिर अगर आगे गृहस्थ आश्रम है तो मां-बाप बनेंगे तो उस ढंग से उनका सब देखना होगा।" गुरुचरण सिंह से पूछा गया कि क्या कभी उनकी मां ने कहा है कि तुम हमारे लिए ही सही, शादी कर लो? इसपर गुरुचरण सिंह ने कहा, "उनको पता है ना कि वो खुद ही अभी ये चाहते हैं कि ये सेट हो जाए पहले। क्योंकि अभी मैं कर्ज में हूं और हर कोई चाहता है कि पहले कर्ज खत्म कर ले और अच्छी कमाई शुरू करे। तो पहले ये होना बेहद जरूरी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Jaat Trailer : नहीं रिलीज हुआ 'जाट' का ट्रेलर, मेकर्स ने कहा अभी और इंतजार करो सब्र का फल मिलेगा

12 साल की उम्र में Avneet Kaur संग होती थी सेट पर गंदी हरकतें, शूट के दौरान डायरेक्टर ने भी दी थी गाली

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया का दिखा रौद्र रूप, 'ओडेला 2' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

दुआ के जन्म के बाद बेटी और काम के बीच बैलन्स करने में उलझीं दीपिका पादुकोण, मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार शेयर किया अनुभव

Khatron Ke Khiladi 15: घर आए ऑफर को अंकित गुप्ता ने दिखाया ठेंगा, मीटिंग के बाद भी पीछे खींचे कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited