मुंबई की सड़कों पर ईडन रोज के साथ हुआ ऐसा भयानक हादसा, एक्ट्रेस बोलीं- लेटेंट छोड़ो महिला सुरक्षा पर ध्यान दो...

Bigg Boss 18 Fame Edin Rose Followed By Drunk Man In Jaguar In Mumbai: 'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़कों पर भयानक हादसा हुआ है। ईडन रोज ने बताया कि शराब के नशे में एक शख्स ने उनका अपनी जैग्वार कार से पीछा करने की कोशिश की थी।

ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़क पर हुई घटिया हरकत

ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़क पर हुई घटिया हरकत

Bigg Boss 18 Fame Edin Rose Followed By Drunk Man In Jaguar In Mumbai: 'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। ईडन रोज को 'बिग बॉस 18' में बेहद बोल्ड अंदाज में देखा गया था। शो से बाहर भी ईडन रोज अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसके साथ ही ईडन रोज कई बार अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में मुंबई में ईडन रोज के साथ एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई की सड़कों पर शराब के नशे में धुत एक शख्स ने करीब 20 मिनट तक उनका पीछा किया। मामले को लेकर ईडन रोज (Edin Rose) ने प्रशासन और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि लेटेंट छोड़ो महिला सुरक्षा पर ध्यान दो।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच

ईडन रोज (Edin Rose) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने दिल दहला देने वाला मामला बयां किया। ईडन रोज ने कहा, "मैं 2020 से मुंबई में रह रही हूं, लेकिन कभी भी मैंने इस शहर में असुरक्षित महसूस नहीं किया। चाहे वो फिर रात का समय हो या दिन का, चाहे मैंने कैसी भी ड्रेस पहनी हो। लेकिन बता दूं कि मैंने इस बार मैं फुल ट्रैक सूट में थी और मास्क लगाया हुआ था। मेरी आंखों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। मैं और मेरी दोस्त रिक्शा में जुहू से बांद्रा चिल करने के लिए जा रहे थे। कई बार लोग हमें मास्क के साथ भी पहचान लेते हैं, लेकिन इस बार केस ये नहीं है। जैग्वार में एक शख्स ने हमें करीब 20 मिनट तक फॉलो किया। वो बार-बार दाएं-बाएं अपनी कार लेकर जा रहा था, क्योंकि वो शराब के नशे में धुत था और हमारा लगातार पीछा कर रहा था।"

ईडन रोज (Edin Rose) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "उस शख्स ने न केवल रोड पर सबकी जान खतरे में डाल दी थी, बल्कि ये भी दिखाने की कोशिश कर रहा था कि वो पीछे नहीं हटने वाला। यहां तक कि हमने उसका चेहरा और नंबर प्लेट रिकॉर्ड कर ली थी तब भी, मतलब तू क्या दुबई तक घर तक छोड़ने जाएगा? मेरे रिक्शा ड्राइवर ने रिक्शा रोक दिया और उस शख्स ने भी कार को बीच सड़क में रोक दिया। उसके बाद वो तेजी से यू-टर्न लेकर वापिस आ गया और उसने तब तक पीछा किया, जब तक हम जुहू पुलिस थाने नहीं पहुंच गए। सब जो लेटेंट लेटेंट कर रहे हो, औरतों की सुरक्षा पर ध्यान दो। वो शख्स जैग्वार में था और पैसेवाला था। रिकॉर्ड होने के बाद भी उसमें घटिया हरकतें करने की हिम्मत थी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited