Bigg Boss 18: तोड़फोड़ कर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, चुटकियों में बिग बॉस ने बाहर फेंक दिखाई औकात
Sara Afeen Khan evicted from Bigg Boss 18 House: बिग बॉस 18 का शो दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। अब सलमान खान के शो से बड़ी खबर सामने आ रही है की घर में तोड़-फोड़ करने के चलते सारा अफ्रीन खान को घर से बेघर कर दिया गया है।
Sara Afeen Khan evicted from Bigg Boss 18 House
Sara Afeen Khan evicted from Bigg Boss 18 House: कलर्स टीवी और सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं कर रहा है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने फैंस को खुश करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करने में लगे हैं। इसके साथ बिग बॉस के मेकर्स भी शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। अब बीते दिन के एपिसोड में हमने देखा था की बिग बॉस ने विवियन डीसेना को घर के सदस्यों को नॉमिनेट करने की पावर दि थी। जिसमें अभिनेता ने सारा अरफीन खान को भी नॉमिनेट किया था। लेकिन नॉमिनेशन के तुरंत बाद सारा अरफीन खान गुस्से से लाल पीली हुईं और उन्होंने घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। साथ ही गुस्से में उन्होंने विवियन पर सामने फेंक अटैक भी किया। हालांकि अब एक रिपोर्ट सामने आ रही जिसके मुताबिक सारा अरफीन खान बिग बॉस 18 के घर से बेघर हो गई हैं। आइए देखते हैं।
बिग बॉस 18 के घर से एक ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं। बता दें की बीते एपिसोड में सारा अरफीन खान ने घर ने काफी तोड़-फोड़ की थी। यहाँ तक की उन्होंने विवियन पर भी हमला किया था। जिसके बाद फैंस ने सारा अरफीन खान के घर से बेघर करने की मांग की थी। दर्शकों का कहना था की "सारा अरफीन खान का दिमाग ठीक नहीं है।" उनका माइन्ड खराब है। एक अन्य यूजर ने लिखा "इन्होंने ने तो देवोलीना भट्टाचार्य कय याद दिला दी है।"
खैर इस बीच बता दें की बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के लिए 4 कन्टेस्टन्ट नॉमिनेटिड है। जिसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, चाहत पांडे, अरफीन खान, सारा अरफीन खान शामील हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Anupamaa: शो से जाते-जाते राजन शाही के लिए Gaurav Khanna ने कही ये बात, छुपा नहीं पाए दिल का दर्द
शादी के बाद फिल्मी करियर को बाय-बाय बोल देंगी Sobhita Dhulipala? होने वाले पति नागा चैतन्य ने बताई सच्चाई
Pushpa 3 confirmed: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3- द रैंपेज' हुई कंफर्म, Fahadh Faasil को रिप्लेस करेंगे विजय देवरकोंडा!
रिटायरमेंट नहीं फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं Vikrant Massey, कल से हो रही हलचल के बीच एक्टर ने अब जाकर समझाई असली बात
BTS Pushpa 2 Video: 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट, शेयर किया ताबड़तोड़ वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited