Bigg Boss 18: रजत दलाल की हरकतें देख एक्स कंटेस्टेंट ने की बैक्टीरिया से तुलना, चाहत पांडे की भी खोली पोल
Bigg Boss Andy Kumar Exposed Rajat Dalal And Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' पर दर्शकों के साथ-साथ एक्स कंटेस्टेंट नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में इसका हिस्सा रह चुके एंडी कुमार ने रजत दलाल और चाहत पांडे को लेकर ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहे हैं।
'बिग बॉस 18' के रजत दलाल की एंडी कुमार ने खोली पोल
Bigg Boss Andy Kumar Exposed Rajat Dalal And Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी लिस्ट में ऊपर उठने की सारी कोशिशें कर डाली हैं। 'बिग बॉस 18' में मेकर्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को भी लेकर आ गए हैं, जो शो में तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन रजत दलाल की विवियन डीसेना संग लड़ाई हो गई। उन्होंने विवियन डीसेना को तंग करने के लिए उनका बेड तो छीना ही, साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहे। इस बात पर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने रजत दलाल की पोल खोली है। उन्होंने रजत दलाल की तुलना बैक्टीरिया से की है। साथ ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) की भी पोल खोलकर रख दी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दर्शकों की बर्दाश्त से बाहर हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स, वापसी की टिकट काट करना चाहते हैं घर से बेघर
'बिग बॉस' (Bigg Boss) के ये एक्स कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एंडी कुमार (Andy Kumar) है, जो 'बिग बॉस' के हर एक सीजन पर पैनी नजर बनाकर रखते हैं। उन्होंने रजत दलाल और चाहत पांडे (Chahat Pandey) को लेकर ट्वीट किया है। एंडी कुमार ने अपने एक ट्वीट में रजत दलाल पर तंज कसते हुए लिखा, "रजत दलाल धरती पर मौजूद जीवन का सबसे निचला स्तर है। इनका आईक्यू तो एक अमीबा (एक प्रकार का बैक्टीरिया) के जैसा है।" एंडी कुमार ने अपने दूसरे ट्वीट में रजत दलाल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "जब चुम पर चार्ज हुआ था तो सबने एविक्ट किया अविनाश मिश्रा को, अब दो बार रजत दलाल ने खतरनाक तरीके से हाथापाई की है तो कोई स्टैंड नहीं लेगा? अब कोई एविक्ट नहीं होगा? अरे यहां पर कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं भी या नहीं।"
एंडी कुमार (Andy Kumar) ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की चाहत पांडे (Chahat Pandey) को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "चाहत पांडे अब कोई विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकतीं।" बता दें कि विवियन डीसेना को परेशान करने के लिए चाहत पांडे ने भी उनकी कॉफी छुपा दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Vivek Oberoi ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Bigg Boss 18: सलमान खान का पत्ता साफ कर होस्ट की गद्दी संभालेगी ये हसीना, वीकेंड के वार पर लेंगी एक-एक की क्लास
फेमस विलेन मंसूर अली खान का बेटा हुआ गिरफ्तार, ड्रग तस्करी से जुड़ा है मामला
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में आई खटास!! पति को ताना मारते हुए कहा अपने कान्टैक्टस से पैसों मांगों
VVKWWV OTT Release: यहां देख सकते हैं Rajkumar-Tripti Dimri की कॉमेडी फिल्म, इसी हफ्ते होने जा रही है स्ट्रीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited