Bigg Boss 17 से निकलते ही Naved Sole ने की जमकर पार्टी, Ankita-Vicky के बाद अब Aishwarya-Neil के साथ किया डिनर

Naved Sole Party with Neil-Aishwarya : बिग बॉस 17 के सदस्य नावेद सोले( Naved Sole) इन दिनों अपने नए दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं। अंकिता-विक्की के साथ एन्जॉय करने के बाद अब नावेद नील-ऐश्वर्या के साथ डिनर करते नजर आए। स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Naved Sole Party with Neil-Aishwarya

Naved Sole Party with Neil-Aishwarya

Naved Sole Party with Neil-Aishwarya : बिग बॉस 17( Bigg Boss 17) खत्म होने के बाद स्टार्स जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। घर से बाहर जाने के बाद हा कोई जमकर पार्टी करता नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले बिग बॉस 17 कॉनटेस्टेंट नावेद सोले (Naved Sole) ने अंकिता लोखण्डे( Ankita Lokhande) और विक्की जैन( Vicky Jain) के साथ पार्टी करते नजर आए थे। वहीं उन्होंने अपने दोस्त और बिग बॉस 17 के सदस्य नील भट्ट( Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। नावेद को डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।

बिग बॉस 17 के सदस्य नावेद सोले( Naved Sole) इन दिनों अपने नए दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं। अंकिता-विक्की के साथ एन्जॉय करने के बाद अब नावेद नील-ऐश्वर्या के साथ डिनर करते नजर आए। स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नावेद बिग बॉस 17 के फेमस कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ लेट नाइट पार्टी एन्जॉय करते दिखाई दिए। कुछ ही घंटे पहले, नावेद सोले ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर खूब सारी तस्वीरों की एक श्रृंखला अपलोड की और कैप्शन दिया, “बिग बॉस के अपने पसंदीदा जोड़ों के साथ समय बिता रहा हूं। आपसे बहुत प्यार करता हूँ विक्की जैन, अंकिता लोखण्डे, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट। फैंस उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेन्ट कर रहे हैं और उनकी इस दोस्ती की सरहाना करते हैं।

बताते चले कि बिग बॉस 17 के घर से निकलने के बाद हर कोई अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट कर रहा है। नावेद जहां दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं वहीं तहलका भाई-अरुण माशेट्टी भी एक साथ एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited