Bigg Boss 16 Finale: शालीन भनोट ने नेशनल टेलीविजन पर की रोहित शेट्टी की बेइज्जती, एक्टर पर बरसीं अर्चना गौतम

Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस के फिनाले एपिसोड से पहले घर में रोहित शेट्टी पहुंचे थे। रोहित ने घरवालों का खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए ऑडिशन लिया। ऑडिशन में शालीन भनोट ने जीते सभी टास्क। हालांकि शालीन भनोट ने खतरों के खिलाड़ी को करने से मना कर दिया है।

rohit and shalin

Rohit Shetty and Shalin Bhanot (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16 Finale: आज बिग बॉस का फिनाले एपिसोड है। फिनाले से एक दिन पहले घर में फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया। ऑडिशन के दौरान रोहित ने सभी घरवालों से अलग-अलग टास्क करवाए। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सभी टास्क को जीत लिया था जिसके बाद रोहित शेट्टी ने उन्हें शो ऑफर किया था। शालीन ने शो का ऑफर ठुकारते हुए कहा था कि मुझे इलेक्ट्रिक शॉक और कीड़े- मकौड़ों से काफी डर लगता है। मैं ये शो नहीं कर पाऊंगा। इस बात को सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं।

शालीन का बिहेवियर देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रहे गए। इसी के साथ शालीन ने कहा कि मैंने ये सभी टास्क आपकी फिल्म पाने के लिए किए हैं। मुझे कोई रियलिटी शो नहीं करना है। रोहित कहते हैं कि मैंने तुम्हें स्टंट बेस्ड शो ऑफर किया है। लेकिन वो मना कर देते हैं।

क्या शालीन ने उड़ाया रोहित शेट्टी का मजाक

रोहित कहते हैं कि कोई बात नहीं और भी कंटेस्टेंट है शिव। अर्चना गौतम शालीन भनोट से कहती हैं कि अगर तुझे शो नहीं करना था तो सारे टास्क क्यों परफॉर्म किए। तुमने किसी का काम छीन लिया। अर्चना ने फिल्म मेकर की बेइज्जती करने के लिए शालीन को खूब सुनाया। रोहित शेट्टी शिव ठाकरे को भी खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर करते हैं। शिव कहते हैं कि मेरा बचपन का सपना था कि मैं खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होगा। शो के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स अपनी अलग-अलग परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा घर में कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक और भारती सिंह कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। फिनाले में एक बार फिर मंडली के सभी सदस्य धमाकेदार परफॉर्मेंस करेंगे। मेकर्स ने मंडली के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited