Barsatein: शिवांगी जोशी और कुशल टंडन के शो की टीआरपी बढ़ाने आ रही है ये टीवी एक्ट्रेस, कहानी को देगी नया मोड़

Barsatein: शिवांगी जोशी और कुशल टंडन स्टारर सीरियल 'बरसातें' के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही कहानी में नए मोड़ लाने के लिए टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी की शो में मेकर्स द्वारा एंट्री कराइ गई है। इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में एक्ट्रेस का रोल क्या होने वाला है।

Barsatein: शिवांगी जोशी और कुशल टंडन के शो की टीआरपी बढ़ाने आ रही है ये टीवी एक्ट्रेस, कहानी को देगी नया मोड़

Barsatein: शिवांगी जोशी और कुशल टंडन स्टारर सीरियल 'बरसातें' के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही कहानी में नए मोड़ लाने के लिए टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी की शो में मेकर्स द्वारा एंट्री कराइ गई है। इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में एक्ट्रेस का रोल क्या होने वाला है।

Barsatein: एकता कपूर के नए सीरियल 'बरसातें' ने हाल ही में टीवी की दुनिया में कदम रखा है। सीरियल में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में किरदार नइयारा से घर-घर मशहूर हुईं शिवांगी जोशी ने कई समय बाद सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कमबैक किया है। इसी के साथ टीवी एक्टर कुशल टंडन भी सीरियल में नजर आ रहे हैं। सीरियल की नई कहानी सभी को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में खबर आ रही है की शो में जल्द ही नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में किस नए शक्स की एंट्री होने जा रही है।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशल टंडन (Kushal Tandon) स्टारर सीरियल 'बरसातें' (Barsatein) के सेट से एक बड़ी खबर आ रही है की जल्द ही कहानी में नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। रिपोर्ट्स का दावा है की शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर की पुरानी और चेहती दोस्त तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) सीरियल में नजर आने वाली हैं। सीरियल में वो बिना के किरदार में नजर आने वाली हैं, वो एक बेकरी ओनर का किरदार निभाएंगी जिसके पति की मौत हो गई होती है। एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने ने मीडिया पोर्टल ई टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए इसलिए हां की क्यूंकि ये रोल वो नहीं है जो हम हर कहानी में देखते हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने सीरियल के लिए शूटिंग भी शुरू कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited