अनुपमा की समधन राखी छोड़ रही TV Serial Anupama? Tassnim Sheikh इस वजह से हैं परेशान

Tassnim Sheikh Quitting Anupama Serial: तसनीम शेख सीरियल अनुपमा में जो कर रही हैं, उसकी तुलना में कुछ अलग करना चाहती हैं। 'अगर मैं यहां सास का किरदार निभा रही हूं तो मैं दूसरे शो में कुछ अलग करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मैं इसके साथ अन्य चीजें भी कर सकती हूं, तो क्यों नहीं?'

TV Serial Anupama

TV Serial Anupama

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tassnim Sheikh to quit rupali ganguly tv serial: अनुपमा में राखी दवे का रोल प्ले करने वाली तसनीम शेख काफी समय से शो से गायब हैं। सीरियल में उनको रूपाली गांगुली की समधन का रोल प्ले करते हुए देखा जाता है। जो कि अक्सर शाह हाउस में आकर अपनी बेटी किंजल के लिए सबको जमकर फटकार लगाती दिखती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस तसनीम शेख ने अनुपमा शो छोड़ने के बारे में बात की है। तसनीम शेख ने खुलासा किया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स भी लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, तस्नीम ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा छोड़ देंगी।

तसनीम शेख बताती हैं, 'शुरुआत में, मेरी एक मजबूत भूमिका थी और शो में वैंप की भूमिका निभाई। जो हमेशा अनुपमा को परेशान कर रही थी और ताने मार रही थी। मुझे खुशी है कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस रोल के लिए चुना। मैं यह भी समझता हूं कि आपका ट्रैक हर दिन फोकस में नहीं हो सकता। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में मेरे पास शो में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। निश्चित रूप से मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगी, लेकिन मैं अब कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स को भी हाथ में लेना चाहती हूं क्योंकि मेरे पास समय है।'

तसनीम शेख ने यह भी बताया कि क्रिएटिव टीम ने भी हामी भर दी है और वे ठीक हैं अगर मैं इसके साथ कुछ और लेती हूं। मेरी अनुपमा को छोड़ने की कोई योजना नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि चूंकि मैं इसके साथ अन्य चीजें भी कर सकती हूं, तो क्यों नहीं?

तसनीम शेख सीरियल अनुपमा में जो कर रही हैं, उसकी तुलना में कुछ अलग करना चाहती हैं। 'एक अभिनेता के रूप में, आप अधिक काम करना चाहते हैं और विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करना चाहते हैं। अगर मैं यहां सास का किरदार निभा रही हूं तो मैं दूसरे शो में कुछ अलग करना चाहती हूं। अनुपमा से पहले, मैं सलीम अनारकली का हिस्सा थी। इसलिए मुझे उम्मीद है कि निर्माता अब यह नहीं मानेंगे कि मैं अनुपमा के साथ इतनी उलझी हुई हूं कि मैं अन्य काम नहीं कर सकती।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited