Anupama 9 August Spoiler: जिंदगी में आए तूफान के बीच अनुज संग इश्क फरमाएगी अनुपमा, गुरु मां को दिखाएगी दिन में तारे
Anupama 9 August Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी काफी मजेदार होती जा रही है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा गुरु मां को धमकी देते हुए कहेगी कि वो बच्चों के दूर रहें, वरना बहुत बुरा होगा। वहीं दूसरी तरफ जिंदगी में आए भूचाल के बीच अनुज अनुपमा संग रोमांस करेगा।
Anupama 9 August Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी काफी मजेदार होती जा रही है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा गुरु मां को धमकी देते हुए कहेगी कि वो बच्चों के दूर रहें, वरना बहुत बुरा होगा। वहीं दूसरी तरफ जिंदगी में आए भूचाल के बीच अनुज अनुपमा संग रोमांस करेगा।
Anupama 9 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में आई ओरमैक्स टीआरपी लिस्ट में सीरियल को ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सीधे मुंह पटकनी दे कर तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वनराज गुस्से में आग बबूला हो कर गुरुकुल पहुंच जाता है और मालती देवी को धमकी भी देता है। ऐसे में गुरु मां अनुपमा को चेतावनी देती है की तुम्हारे साथ-साथ वनराज से भी बदला लूंगी। वहीं दूसरी तरफ कापड़िया हाउस में पाखी के कारण रोमिल और अधिक के बीच हाथापाई होने लगती है।
मालती देवी की हेक्कडी निकालेगी अनुपमा
सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में देखने को मिलता है कि अनुपमा गुरकुल में नटराज के सामने माफी मांगेगी और तभी मालती देवी को सुनाना शुरू करेगी। वो कहती है कि मैं मानता हूं की आपका मैंने दिल दुखाया है। ऐसे में आपका गुस्सा होना भी लाजमी है, लेकिन इस सब में अब आपने मेरे बच्चों को शामिल कर लिया है। मेरे बच्चों को मोहरा बनाकर अब आपने सभी हदें पार कर दी है। इसी के साथ अनुपमा गुरु मां को धमकी देते हुए कहती है कि मेरे बच्चों की तरफ आप आंख उठाकर भी मत देखिएगा। वरना में हर लिहाज, मर्यादा और रिश्ता भूल जाउंगी। मेरी जिंदगी में अंधेरा करने के बजाय अपनी जिंदगी में उजाला करें मालती देवी जी।
अनुज-अनुपमा करेंगे रोमांस
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा गुरुकुल के बाद कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है। वो अनुज को देख उसे कसकर गले लगा लेगी और सब बातें बताएगी। यह बात सुन अनुज मालती देवी पर भड़क जाएगा, लेकिन अनुपमा का मूड ठीक करने के लिए उसके साथ रोमांस करेगा। दोनों ही गाने 'प्यार किया तो निभाना पर' डांस करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited