Anupama 8 August Spoiler: समर-डिंपी को एहसान तले दबाएगी मालती देवी, अनुपमा की ममता को करेगी बेबस
Anupama 8 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा कि वनराज मालती देवी को उसके गुरुकुल धमकी देने जाएगा। वहीं दूसरी तरफ गुरु मां अनुपमा की ममता को बेबस करने के लिए समर और डिंपी को मोहरा बनाएगी।
Anupama 8 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा कि वनराज मालती देवी को उसके गुरुकुल धमकी देने जाएगा। वहीं दूसरी तरफ गुरु मां अनुपमा की ममता को बेबस करने के लिए समर और डिंपी को मोहरा बनाएगी।
Anupama 8 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा बरखा को अंकुश की हरकतों और नाजायज बेटे को लेकर समझाती है। वहीं दूसरी तरफ समर और डिंपी मालती देवी के एहसान से कार ले लेते हैं, जिसे देख तोषु उन्हें डांटता है। लेकिन समर अपने भाई को जलनखोर कह देता है, जिसे सुन वनराज उस थप्पड़ मार देता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।
गुरु मां को धमकी देगा वनराज
सीरियल अनुपमा (Anupama) में शुरुआत में दिखाया जाएगा की वनराज गुरु मां को धमकी देता है। वो कहेगा की मेरे घर में आग लगाने की कोशिश की तो मै इस गुरु कुल को आग लगा दूंगा। जिसके बाद मालती अनुपमा को मैसेज कर बताती है। ऐसे में अनुपमा शाह हाउस पहुंच कर वनराज को बताती है की गुरु मां को धमकी देना ठीक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को बताती है की वनराज ने बचा अपनाने से मना कर दिया है। ऐसे में अनुपमा काव्या को सलाह देगी की वो वनराज की माफी का इंतजार करें। इसी के साथ वो कहती है की मालती देवी को समझाना पड़ेगा की मेरे बच्चों पर कोई आंच आई तो बुरा होगा।
रोमिल और अधिक में होगी हाथापाई
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में दिखाया जाएगा कि मालती देवी डिंपी से कहेगी कि किसी ने आज तक गुरु मां से ऊंची आवाज में बात नहीं की है। ऐसे में डिंपी भी अपने ससुराल वालों की बुराई करती है। वहीं दूसरी तरफ पाखी और रोमिल गलती से एक दूसरे से टकरा जाते हैं, जिसे देख अधिक और रोमिल में बहस हो जाती है। बात इतनी बढ़ जाती है की दोनों एक दूसरे को मारने पर उतर आते हैं।
गुरु माँ की अक्कल ठिकाने लगाएगी अनुपमा
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की गुरु मां गुरु मां कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है। ऐसे में अनुपमा उससे कहती है कि गुरु भगवान के सम्मान होता है, लेकिन मां अपने बच्चों के लिए भगवान् से भी लड़ जाती है। अब वह एक मां का गुस्सा देखेगी की, वो इतने समय से तमाशा देख रही है वह अब तमाशा खत्म करना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited