Anupama 2nd February 2023, Full Episode: अनुज उठाएगा माया के काले सच से पर्दा, अनुपमा हो जाएगी हैरान

Anupama 2nd February 2023, Full Episode: कपाड़िया परिवार में माया के आने से अनुज बिल्कुल भी खुश नहीं है। उसे माया की किसी बात का कोई भरोसा नहीं है। वो अंकुश से माया के बारे में पता लगाने के लिए कहता है। इधर माया अपने बेटी अनु का दिल जीतने के लिए तमाम कोशिश करती हैं।

anupama (37)

anupama (credit pic: social media)

Anupama 2nd February 2023, Full Episode: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। एपिसोड की शुरुआत माया के साथ होती है। माया अनुपमा को अपने स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताती हैं। वो कहती हैं कि उसके पास खाने तक के पेसै नहीं थे इसलिए उसने माया को अपने पास नहीं रखा। माया ने कहा कि वो अनु को काफी मिस करती थीं और चोरी- चुपके देखा करती थी। अनुपमा को माया के लिए काफी दुख होता है। वहीं, पारितोष बड़ा बिजनसमैन बनने के सपने देखता है। उसे लगता है कि माया कैटरिंग इवेंट के बहुत सारे कॉन्ट्रैक्ट देगी। वो अपने नाम का विजिटिंग कार्ड छपवाता है। वनराज पारितोष से पूछता है कि वो इतने कार्ड्स का क्या करेगा।

अंकुश करेगा माया की बेइज्जती

लीला अनु की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए काफी एक्साइटेड होती है। हसमुख अनु को बर्थडे गिफ्ट में पायल देना चाहता है। हसमुख लीला से पूछता है कि तुम इतनी एक्साइटेड क्यों हो? क्या तुम कोई सीन क्रिएट करना चाहती हो। लीला कहती हैं कि मैं कपाड़िया परिवार में होने वाला ड्रामे को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। लीला वनराज को सलाह देती हैं कि काव्या को लंदन जाने से रोक लो। कहीं बाद में तुम्हें पछताना न पड़े। बरखा को लगता है कि अनुपमा और माया दोनों अनु से बहुत प्यार करते हैं। वो अंकुश से माया के खिलाफ सबूत मिलने की बात पूछती हैं। अंकुश कहता है कि वो कोशिश कर रहा है। माया चाहती हैं कि अनु उसके साथ रोत को सोए। अनुज उसे परमिशन दे देता है। हालांकि माया को इस बात का भी डर रहता है कि कहीं अनुज को उसके बारे में कुछ पता न चल जाए।

माया को कुछ समय बात एहसास होता है कि अनु अनुपमा और अनुज के कमरे में सो रही हैं। अपकमिंग एपिसोड में शाह और कपाड़िया परिवार अनु का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं और इसी दौरान अंकुश माया को कैरेक्टरलेस वुमेन कहता है, जिसे सुनने के बाद वो उसे थप्पड़ लगा देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited