बिग बॉस में सुशांत की मौत का फायदा उठा रही थीं Ankita Lokhande, रोजलिन खान ने दावा कर सुनाई एक्ट्रेस को खरी-खोटी

Ankita Lokhande-Rozlyn Khan Fight: पिछले दिन हिना खान के सपोर्ट में उतरकर अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान को खरी खोटी सुनाई। ऐसे में अब गुस्से में चूर रोजलिन खान ने अंकिता पर 'बिग बॉस 17'में सुशांत की मौत का फायदा उठाने का इल्जाम लगाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Ankita Lokhande-Rozlyn Khan Fight

Ankita Lokhande-Rozlyn Khan Fight

Ankita Lokhande-Rozlyn Khan Fight: कैंसर को मात दे चुकीं एक्ट्रेस और मॉडेल रोजलिन खान इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ हफ्ते पहले रोजलिन ने ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए। रोजलिन का मानना है कि हिना खान ने कैंसर के इलाज का झूठा दावा किया है। इसी को देखते हुए कल अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर रोजलिन खान को खूब लताड़ा। अब कुछ समय पहले ही रोजलिन ने अंकिता को करारा जवाब देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में सुशांत की मौत का फायदा उठाना चाहा था।

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने बिना नाम लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को सोशल मीडिया पर फटकार लगाते हुए लंबा चौड़ा मैसेज लिखा। मॉडेल ने कहा कि 'एक औरत जो अपने एक्स की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है, वह मुझे घटियापन का पाठ पढ़ा रही है। कोई बड़ी हैरानी वाली बात नहीं है... आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने! बहन कीमो की स्पेलिंग तो ठीक से लिख लेती!। देखो कौन बात कर रहा है! ओह, क्या मुझे ऐसी महिला को जवाब देना चाहिए? मेरे पैरों से बात करो! वह बिल में चूहे की तरह छिपी हुई है, और कुत्ते भौंक रहे हैं। दरअसल कई बार अंकिता को 'बिग बॉस 17'(Bigg Boss 17) के घर में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात करते हुए देखा और सुना गया।

रोजलिन सिर्फ यही नहीं रुकती उनका मानना है कि अंकिता लोखंडे की विक्की जैन शादीशुदा जिंदगी में काफी प्रॉबलम चल रही हैं। मॉडेल का ये कहना है कि हिना खान पर दिए बयान के बाद कई टीवी हसीनाएं अपने फैन पेज का इस्तेमाल कर उन्हे परेशान कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि रोजलिन की इन बातों पर अंकिता लोखंडे का क्या रिएक्शन होगा। इन दिनों एक्ट्रेस 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited