Ankita Lokhande ने Vicky Jain पर थोपा था अपना प्यार? पति के इस खुलासे को सुन एक्ट्रेस के कानों से निकला धुआं

Laughter Chefs Season 2 Promo: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के मेकर्स एक नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में विक्की जैन ने खुलासा किया कि अंकिता लोखंडे ने उन पर अपना प्यार थोपा था। बस फिर यही सीन अंकिता लोखंडे गुस्से में लाल-पीली हो गईं।

Laughter Chefs Season 2 Promo

Laughter Chefs Season 2 Promo

Laughter Chefs Season 2 Promo: टीवी दुनिया का मसालेदार रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' अपने सीजन 2 के साथ जनता के बीच लौट आया है। सीजन 1 हिट होने के बाद मेकर्स ने इस शो का दूसरा भाग लाने का फैसला किया था। इस बार समर्थ जुरैल, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, एल्विश यादव और अब्दु रोजीक जैसे टीवी स्टार्स शो से जुड़े हैं। शो को जनता से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच मेकर्स ने शो का एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है जिसमें विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुन एक्ट्रेस के कान से धुआं निकल गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।

लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chef 2) के प्रोमो कि शुरुआत भारती से होती है जो पूछती हैं कि प्यार क्या होता है? जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बताती है कि प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत सुंदर होती है, जिसमें झगड़ा भी होता है। ये सुन कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि झगड़ता होता नहीं रोज होता है। सभी हंसी मजाक कर ही रहे होते हैं तभी विक्की कहते हैं कि कभी-कभी मुझे लगता है कि ये प्यार मुझे हुआ नहीं था बल्कि थोपा गया। विक्की जैन (Vicky Jain) का ये खुलासा सुन सभी का मुंह खुला का खुला रह गया।

पति के मुंह से ये बात सुन अंकिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। गुस्से में चूर अंकिता का चहरा गुस्से में लाल-पीला हो गया और कान से धुआं निकलने लगा। इस प्रोमो को देखने के बाद फिर लोगों ने विक्की को रेड फ्लैग बुलाना शुरू कर दिया। पोस्ट में कमेंट देख ऐसा लग रहा है कि विक्की ये बात फैंस को पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर ये प्रोमो आग की तरह वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited