Ankit Gupta का नए शो Maati Se Bandhi Dor से लुक हुआ लीक,डैशिंग अवतार में नजर आए कलाकार

Ankita Gupta Look from Maati Se Bandhi Dor: टीवी एक्टर अंकित गुप्ता जल्द ही अपने नए शो माटी से बंधी डोर से छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके सीरियल से लुक लीक हो गया है, जो काफी देखने लायक है।

Ankita Gupta Look from Maati Se Bandhi Dor

Ankita Gupta Look from Maati Se Bandhi Dor

Ankita Gupta Look from Maati Se Bandhi Dor: टीवी एक्टर अंकित गुप्ता की पॉपुलैरटी आसमान छू रही है, जिसका सबूत है उनके फैंस की तदाद। दिन भर दिन उनकी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबर आती रहती हैं। अब जल्द ही एक्टर छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। एक्टर सीरियल माटी से बंधी डोर में नजर आएंगे, जो जल्द ही टेलिकास्ट होने जा रहा है। ऐसे में सीरियल के सेट से अंकित गुप्ता का लुक लीक हो गया है, जिसमें वह काफी ज्यादा डैशिंग लग रहे हैं। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए एक्टर का वायरल लुक।
वायरल तस्वीर में देखने को मिला की टीवी एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बेहद दबंगई स्टाइल में लग रहे हैं। आंखों पर काला कलर का चश्मा और शर्ट के बट्टन खुले हैं, जिसे लग रहा है की इस बार एक्टर अलग किरदार में नजर आएंगे। एक फैन पेज ने दावा करते हुए बताया की यह उनके नए सीरियल माटी से बंधी डोर (Maati Se Bandhi Dor) का है। जिसमें वह की रणविजे उर्फ राणा का किरदार निभाएंगे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है दर्शक खूब प्यार भी लूटा रहे हैं।
इसी के साथ एक्टर संग इस शो में मराठी एक्ट्रेस ऋतुजा बगवे भी नजर आएंगे, यह एक नई जोड़ी होने वाली है। जानकारी के लिए बात दें यह शो इमली को रिप्लेस करते हुए रात के 8:30 बजे स्टारप्लस पर टेलिकास्ट होगा। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या सीरियल लोगों के दिलों में जगह बना पाएगा या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited