अभिनीत संग तलाक होते ही घर से निकाल दी गई थीं Aditi Sharma, आधी रात को सड़क पर भटकने के लिए हुई थीं मजबूर
Aditi Sharma Had To Vacate House After Divorce With Abhineet Kaushik: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अभिनीत कौशिक संग तलाक के कारण काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अदिति शर्मा ने हाल ही में बताया कि तलाक की खबरें फैलते ही उन्हें घर से निकाल दिया गया।

अदिति शर्मा को तलाक की खबर फैलते ही खाली करना पड़ा था घर
Aditi Sharma Had To Vacate House After Divorce With Abhineet Kaushik: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अदिति शर्मा 'अपोलीना' में बतौर अपोलीना नजर आ रही थीं, लेकिन कम टीआरपी के कारण इस शो को बंद कर दिया गया। वहीं अब अदिति शर्मा अपने करियर से इतर निजी जिंदगी के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। अदिति शर्मा ने बीते साल नवंबर में अभिनीत कौशिक संग गुप-चुप शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 4 महीने बाद ही उनका रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया। अदिति शर्मा (Aditi Sharma) पर अभिनीत कौशिक ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था। हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए अदिति शर्मा ने बताया कि वह और अभिनीत कौशिक सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इंडिया फोरम को दिये इंटरव्यू में अदिति शर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया कि तलाक की खबरें फैलते ही उन्हें घर से निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें: Aditi Sharma ने एक्स पति के आरोपों पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, चोरी-छुपे शादी की भी बताई असली वजह
अदिति शर्मा (Aditi Sharma) ने बताया कि उन्हें अचानक घर खाली करना पड़ा और वो आधीरात को सड़क पर थीं। अदिति शर्मा ने इस सिलसिले में कहा, "मैं तत्काल रूप से एक घर में शिफ्ट हुई हूं। सौभाग्य से मेरे पिछले घर के मालिक अच्छे थे। उन्होंने मेरी स्थिति समझी थी। क्योंकि मैं घर का किराया दे रही थी और सारा खर्च उठा रही थी। लेकिन मुझे तत्काल रूप से उस घर को खाली करना पड़ा, मात्र दो दिनों में ही। मैं 1.30-2.00 बजे रात से सुबह तक सड़क पर थी। मेरे दोस्त शूट पर थे, कुछ लोग शहर में नहीं थे। मुझे नहीं पता था कि जाना कहां है। पिछली सोसायटी में बहुत कुछ चल रहा था।"
अदिति शर्मा (Aditi Sharma) ने इस सिलसिले में आगे कहा, "बीती सुबह मैं नए घर में शिफ्ट हुई। लेकिन एक दिन नहीं हुआ था और उस घर के मालिक ने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे इसे खाली करना पड़ेगा। ये चीज आधीरात को हुई थी। उन्होंने कहा कि आपको घर खाली करना पड़ेगा, क्योंकि हमने खबर पढ़ ली है। वो लोग डरे हुए थे।" अदिति शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर के मालिक को समझाने की कोशिश की कि इसमें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Ladki Deewani Song: नीलकमल सिंह के साथ छा गया Sunny Leone का नया सॉन्ग, कुछ ही घंटों में मिले 8 लाख से ज्यादा मिले व्यूज

Exclusive: एक्स पति अभिनीत कौशिक को कोर्ट में घसीटेंगी अदिति शर्मा, कहा 'वहां होगा सब सॉव्ल...'

करीना-करिश्मा की मां बबीता संग अफेयर पर रंजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मेरा रिश्ता गंदा नहीं...'

'Rockstar' का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं Imtiaz Ali !! डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Sikandar Release Date: फैन्स की कन्फ्यूजन हुई दूर, इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की 'सिकंदर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited