रणबीर कपूर को इस साउथ एक्टर ने दिया खुल्ला चैलेंज, कहा मुझे मिलती एनिमल तो मचा देता आतंक
नानी अपनी दमदार एक्टिंग के कारण सुर्खियां में रहते है। नानी ने एक बार तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने खुलासा किया था कि अगर उन्हें एनिमल में काम करने का मौका मिलता तो वे इसे जरूर करते। आइए जानते हैं नानी ने और क्या-क्या कहा।

Animal
नानी अपनी दमदार एक्टिंग के कारण सुर्खियां में रहते है। नानी एक बार फिर चर्चा में आए थे जब उन्होंने रणबीर कपूर को खुल्ला चैलेंज दिया था। नानी ने एक बार तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने खुलासा किया था कि अगर उन्हें एनिमल में काम करने का मौका मिलता तो वे इसे जरूर करते। आइए जानते हैं नानी ने और क्या-क्या कहा।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाई गई हर रोल को फैंस ने बहुत पसंद किया था। एनिमल में रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी। नानी ने एक बार बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की थी। साउथ एक्टर नानी ने कहा था कि अगर मुझे एनिमल फिल्म ऑफर की जाती है, तो मैं इसमें शामिल हो जाता।" इसके अलावा नानी ने कहा कि अगर उन्होंने फिल्म में रणबीर की भूमिका निभाई होती, तो फिल्म में एनर्जी रणबीर कपूर से अलग होती और वह अभिनेता की तुलना में अधिक हिंसा मचाते और आतंक मचाते।
इस फिल्म में नजर आए थे नानी
एनिमल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया, लेकिन फिल्म के कंटेंट और सीन्स के लिए उसे विवादों का सामना करना पड़ा था। नानी को आखिरी बार 2023 की फिल्म हाय नन्ना में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन शौर्यव ने किया था। हाय नन्ना एक पारिवारिक ड्रामा है जो एक अकेले पिता और उसकी बेटी माही पर केंद्रित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 'पंचायत' फेम आसिफ खान, दिल का दौरा पड़ने की खबरों को बताया गलत

TMKOC की माधवी भाभी असल जिंदगी में रह चुकी हैं 'चेन स्मोकर'! सच से पर्दा उठाकर बोलीं- मेरा परिवार मुझे...

'जब तक उसे देख न लूं, तसल्ली नहीं होगी'- सर्जरी के बाद Dipika Kakar से मिलने आए पापा, मुलाकात के बीच छलके आंसू

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद फिर साथ काम करेंगे कंगना रनौत और आर माधवन, मूवी टाइटल भी हुआ आउट

'Saiyaara' की एडवांस बुकिंग देख खुश से झूम उठे सलमान खान, Ahaan-Aneet को दी शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited