पवन कल्याण ने दी पद्म विभूषण सम्मानित अजीत कुमार-नन्दमूरि बालकृष्ण को बधाई, शेयर किया स्पेशल नोट

Pawan Kalyan Share Special note to Ajith Kumar-Nandamuri Balkrishna: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण ने एक्टर अजीत कुमार( Ajith Kumar) और नन्दमूरि बालकृष्ण ( Nandamuri Balkrishna) को पद्म विभूषण मिलने पर बधाई दी है। साथ ही दोनों स्टार्स के लिए स्पेशल नोट भी शेयर किया है।

Pawan Kalyan Share Special note to Ajith Kumar-Nandamuri Balkrishna

Pawan Kalyan Share Special note to Ajith Kumar-Nandamuri Balkrishna

Pawan Kalyan Share Special note to Ajith Kumar-Nandamuri Balkrishna: अभिनेता अजीत कुमार ( Ajith Kumar) और नन्दमूरि बालकृष्ण ( Nandamuri Balkrishna) को भारत सरकार ने पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया है। कल दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों स्टार्स को अवॉर्ड देकर सम्मान किया। उनके इस पुरस्कार से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। स्टार्स के फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने दोनों स्टार्स के लिए स्पेशल नोट शेयर किया है।

पवन कल्याण( Pawan Kalyan) ने अजीत कुमार( Ajith Kumar) के काम की सरहाना करते हुए उन्हें पुरस्कार के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया पर नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा उन्होंने स्क्रीन की दुनिया में एक अनूठी पहचान बनाई है। वह फॉर्मूला 2 रेसर के रूप में भी कमाल के हैं। मैं अजित कुमार को एक अभिनेता और कार रेसर के रूप में और भी सफल होने की कामना करता हूं। पवन ने अजित के अलग-अलग सेगमेंट पर काम करने की तारीफ की। कधल कोट्टई जैसी फिल्मों का नाम लेते हुए उन्होंने सभी उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक्टर की

सराहना की।

दूसरी तरफ नन्दमूरि बालकृष्ण( Nandamuri Balkrishna) के लिए पवन कल्याण ने लिखा ऐतिहासिक, धार्मिक और लोक भूमिकाओं में उनका काम फैंस को बेहद प्रभावित करती है। मैं चाहता हूं कि श्री बालकृष्ण सार्वजनिक सेवा और कला सेवा में और अधिक काम करें।

इन्हें भी मिला पद्म भूषण

इन दो दिग्गजों के अलावा, अरिजीत सिंह, शेखर कपूर और मनोरंजन इंडस्ट्री से अन्य लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited