D 51 के सेट से Dhanush और Rashmika Mandanna का लुक हुआ लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

D 51 Movie Cliped Leaked: साउथ एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म डी 51 की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग से वीडियो लीक हुई है, जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर या रही है।

D 51 Movie Set Cliped Leaked

D 51 Movie Set Cliped Leaked

D 51 Movie Cliped Leaked: साउथ एक्टर धनुष अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म D 51 को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कहा जा रहा है की फिल्म को धांसू बनाने के लिए धनुष फिल्म में अपनी जान झोंक देने में लगे हुए हैं। अब फिल्म को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें स्टारकास्ट नजर या रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए उस वीडियो की एक झलक।

वीडियो में देखने को मिला की D 51 के सेट पर धनुष और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर या रहे हैं, दोनों ने अपने किरदार के लिए होलिया चेंज किया हुआ है। जहां एक तरफ धनुष (Dhanush) ने भूरे रंग के और रश्मिका ने व्हाइट कलर का का सूट सलवार पहना हुआ है। दोनों को वीडियो में पहचान पाना मुश्किल सा लग रहा था, लेकिन ये सोशल मीडिया पर तेजी से वाइराल हो रहा है। फिल्म को सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है।

फिल्म में नागअर्जुन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो काफी दिलचस्प होगा। कैप्टन मिलर' के बाद अभिनेता धनुष इन दिनों शेखर कम्मुला के साथ अपनी फिल्म 'डी 51' की शूटिंग कर रहे हैं। साथ ही फैंस सी फिल्म का रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited