Latest Punjabi Songs 2023: Ammy Virk के गाने Supna ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड
Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर Ammy Virk के नए गाने Supna ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया है। इस नए पंजाबी गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन ये ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। आइए इस गाने के वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
Ammy Virk Punjabi Song Supna
- Ammy Virk का नया गाना Supna हुआ रिलीज।
- इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
- यूट्यूब पर गाने को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं।
Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर Ammy Virk की लोकप्रियता काफी अधिक है, गानों के साथ ही उनकी एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद आती है। Ammy Virk का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। पंजाबी सिंगर के गाने Supna ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया है। इस नए पंजाबी गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन ये ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। इस गाने को Panj Paani Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। गाने में Ammy Virk के साथ Jaymeet भी नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की जोड़ी को भी फैंस के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। एक यूजर ने गाने के बारे में कमेंट करते हुए लिखा, 'Ammy Virk हर बार अपने गानों से दिल जीत लेता है, काफी जबरदस्त गाना है ये।' आइए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इस गाने के वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited