Exclusive: ईशा देओल-अहाना देओल से राखी नहीं बंधवाएंगे Sunny Deol-Bobby Deol!! करीबी ने बताई बड़ी वजह

Exclusive Deol Family: देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने जूम के साथ खास बातचीत की और सच्चाई बताते हुए कहा है कि रक्षाबंधन की ये खबर सच नहीं है। देओल परिवार के दोनों घर बिल्कुल अलग हैं वह एक-दूसरे के करीब नहीं है।

sunny deol and bobby deol did not go to isha deol and ahana deol house on rakshabandhan

sunny deol and bobby deol did not go to isha deol and ahana deol house on rakshabandhan

Exclusive Deol Family: बॉलीवुड स्टार सनी देओल( Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। कुछ दिन पहले सनी पाजी अपनी सौतेली बहन ईशा देओल ( Isha Deol) के साथ नजर आए थे जिसके बाद से फैंस के बीच खबर तेज थी की देओल परिवार में चला आ रहा लम्बा झगड़ा अब खत्म हो गया है। इसी के साथ यह खबर भी थी की सनी पाजी इस रक्षाबंधन अपनी बहन ईशा देओल और अहाना देओल से राखी बंधवाएंगे। लेकिन करबी सूत्रों से पता चला है कि यह खबर बिल्कुल झूठ है देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है यह एक अफ़हवाह है ।

देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने जूम के साथ खास बातचीत की और सच्चाई बताते हुए कहा है कि रक्षाबंधन की ये खबर सच नहीं है। देओल परिवार के दोनों घर बिल्कुल अलग हैं वह एक-दूसरे के करीब नहीं है। सनी और बॉबी देओल ईशा-अहाना से राखी बंधवाने नहीं जा रहे । आगे बताया कि सनी और बॉबी की खुद सगी दो बहनें हैं वह अपनी सौतेली बहन से राखी बंधवाने नहीं आ रहे और न ही हेमा मालिनी की दोनों बेटियां उनके घर जाती हैं। धर्मेंद्र पाजी के परिवार के इस सदस्य ने अफवाहों को खारिज करते हुए मना कर दिया है। फैंस इस खबर से निराश नजर आ रहे हैं वह दोनों परिवार को एक साथ खुशियां मनाते हुए देखना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited