Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रुमर्स पर ननंद Shweta ने लगी रोक, आरध्या की मामी को भेजा प्यार
Shweta Nanda Sweet Gesture to Aishwarya Rai's Family: अब लग रहा है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच जैसे सब ठीक हो गया है। दरअसल ऐश्वर्या राय की भाभी ने अभिषेक बच्चन की बहन का धन्यवाद किया है, जिसके बाद इनके डिवोर्स रुमर्स पर रोक लग गई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
Shweta Nanda Sweet Gesture to Aishwarya Rai's Family
Shweta Nanda Sweet Gesture to Aishwarya Rai's Family: अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) के परिवार में पिछले कई दिनों से उथल-पुथल चल रही है। जब से ऐश्वर्या राय( Aishwarya Rai) और अभिषेक( Abhishek Bachchan) को अलग-अलग देखा गया है तभी से ये चर्चा आग की तरह फैल रही है कि दोनों स्टार्स अलग होने जा रहे हैं। हालांकि इन अफवाहों पर बच्चन परिवार चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन अब लग रहा है जैसे सब ठीक हो गया है। दरअसल ऐश्वर्या राय की भाभी ने अभिषेक बच्चन की बहन का धन्यवाद किया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) की भाभी श्रीमा राय ( Srimaa Rai) ने सोशल मीडिया पर हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए हुए तस्वीर साझा की है। इस फोटो पर श्रीमा ने अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) की बहन श्वेता नंदा( Shweta Nanda) और निखिल नंदा ( Nikhil Nanda) को धन्यवाद लिखा है। उन्होंने इस फूलों के गुलदस्ते को कमाल का कहा है, ऐश्वर्या-अभिषेक के अलगाव के खबरों के बीच ऐसी पोस्ट फैंस के दिल को खुश कर रही है। इसे देखकर लग रहा है मानो राय और बच्चन परिवार में सब ठीक हो गया हो। लोगों का मानना है कि ऐश्वर्या की ननंद ऐश्वर्या की भाभी पर प्यार बरसा रही है ये अच्छी बात है।
बताते चले कि कुछ ही महीने पहले अनंत अंबानी( Anant Ambani) और राधिका मर्चन्ट ( Radhika Merchant) की शादी में ऐश्वर्या राय को अपने परिवार से अलग देखा गया था। उसके बाद से ही ये खबर चर्चा में है कि क्या अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं। इसके बाद भी कई बार ऐश्वर्या और अभिषेक के बर्ताव से ऐसा लग चुका है मानो कपल अलग-अलग रह रहे हों। हालांकि इस मामले में अपनी तक दोनों परिवार से कोई बयान सामने नहीं आया है। बच्चन परिवार के करीबी सूत्र के अनुसार घर में सब ठीक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Janhvi Kapoor ने जमाने के सामने किया इजहार-ए-इश्क, बॉयफ्रेंड शिखर के नाम की टी-शर्ट पहन आ गईं बाहर
Bigg Boss 18 के घर में एंट्री मारेंगे Anurag Kashyap, टीआरपी के लिए मेकर्स खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव
Ban On Film Reviews: फिल्म रिव्यू पर लगने जा रहा है बैन! हाई कोर्ट में दायर हुईं याचिका
Tuesday Trivia: बीवी को अबॉर्शन के लिए अस्पताल लेकर चले गए थे अर्जुन बिजलानी, वजह जान कांप जाएगी रूह
Dalljiet Kaur ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर निखिल पटेल को लिया आड़े हाथ, बोली 'कोई इतना झूठ कैसे बोल सकता है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited