Shocking: अवॉर्ड फंक्शन में नाचने से 2 मिनट पहले नखरे दिखाने लगी थीं कैटरीना कैफ, मनाने के लिए हुई ये डील

Bollywood Shocking Facts: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कई कहानियां हैं, जिन्हें सुनने के बाद भी कानों पर यकीन नहीं होता है। कैटरीना कैफ से जुड़ी ऐसी ही एक कहानी पर नजर डालते हैं। जब अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने से पहले अचानक वह नखरे दिखाने लगी थीं। पर ऐसा क्यों हुआ था?

Bollywood Shocking Facts: Katrina Kaif Showed Tantrums for an Award

Bollywood Shocking Facts: Katrina Kaif Showed Tantrums for an Award

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
When Katrina Kaif showed Tantrums at Award Function: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे किस्से जिन्हें सुनकर हैरानी भी होती है और कानों पर यकीन भी नहीं होता। आज हम इन्हीं में से एक इंसीडेंट पर नजर डालते हैं। कैटरीना कैफ एक बड़ा नाम हैं। जिनके सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अगर हम आपको कहें कि सिर्फ एक अवॉर्ड के लिए वह रोने लगी थीं और आखिरी मिनट पर परफॉर्म करने से मना कर दिया था, तो क्या आप यकीन कर पाओगे? इस सच्चाई को लेकर कैटरीना ने अभी तक कुछ नहीं कहा और ना ही इसके झुठलाया है। पर द प्रिंट में छपे एक कॉलम में इस बात का जिक्र किया गया था और कई आरोप भी गड़े गए थे। उस अवॉर्ड फंक्शन के इवेंट से जुड़ी एख शख्स ने पूरी सच्चाई रखी थी। आखिर हुआ क्या था? यहां इस पूरी कहानी पर एक बार नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!

अवॉर्ड न मिलने पर रोने लगी थीं कैटरीना कैफ

रिपोर्ट में साफ लिखा था, ' साल 2010 में एक अवॉर्ड फंक्शन में जब कैटरीना कैफ को परफॉर्म करना था, तो उन्होंने अचानकर नखरे दिखाना शुरू कर दिया और परफॉर्म करने से मना करने लगीं। जबकि पूरे पैसे पहले ही दे दिए गए थे, वो भी एडवांस में ही। इन नखरों की एक वजह थी, वो भी अवॉर्ड न मिलना। इवेंट वालों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, बोली कि डील परफॉर्मेंस की हुई थी अवॉर्ड की नहीं। फिर अचानक वह रोने लगीं और कहा कि तुम लोग मुझे कभी अवॉर्ड नहीं देते। बस परफॉर्म करने के लिए बुलाते हो।'

कैटरीना को मनाने के लिए इजाद की गई ये कैटेगरी

शेखर गुप्ता ने दावा किया कि उसी वक्त कैटरीना को मनाने के लिए एक नया अवॉर्ड इजाद किया गया। वो भी 'बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर'। इस सब के बाद कैटरीना ने परफॉर्मेंस के लिए हामी भरी। वह वक्त काफी अजीब था। पर इसी वाक्या के बाद यह ट्रेंड शुरू हो गया। अगर किसी बॉलीवुड एक्टर को परफॉर्मेंस के लिए मनाना होता था तो उन्हें एक अवॉर्ड भी देना पड़ता था।
उसी साल विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस और करीना कपूर बेस्ट एक्ट्रेस (पॉप्यूलर च्वाइज) का अवॉर्ड मिला थी। वहीं इस पूरे घमासान के बाद कैटरीना कैफ को एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। जिसके बाद उन्होंने खुशी खुशी अपनी परफॉर्मेंस भी दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited