रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Neetu Rishi Wedding Anniversary: अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और दिवंगत कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर रिद्धिमा कपूर और दामाद भरत साहनी ने इंस्टाग्राम पर नीतू-ऋषि की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं और उन्हें इस खास दिन की बधाई दी है।

Rishi Kapoor Nithu Kapoor Wedding Ann
Neetu Rishi Wedding Anniversary: भारतीय अदाकारा नीतू कपूर ने आज (22 जनवरी) ही के दिन 44 साल पहले एक्टर ऋषि कपूर के साथ शादी रचाई थी। इस खास मौके पर पूरी भारतीय इंडस्ट्री मौजूद थी और कपूर परिवार ने ऋषि-नीतू के लिए आशीर्वाद दिया था। शादी की 44वीं सालगिराह पर भले ही ऋषि कपूर मौजूद न हो लेकिन परिवारवाले नीतू कपूर को इस बात का अहसास नहीं होने दे रहे हैं। नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर और दामाद ने उन्हें शादी की सालगिराह पर खास अंदाज में बधाई दी है। ऋषि कपूर के मौते के बाद से ही रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी मां नीतू कपूर का खास ख्याल रख रहे हैं।
रिद्धिमा और भरत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नीतू-ऋषि की तस्वीरें
रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें ऋषि कपूर और नीतू कपूर हंसते-खेलते दिखाई दे रहे हैं। रिद्धिमा ने तस्वीर पर आई लव यू भी लिखा है। पिता की मौत के बाद रिद्धिमा कपूर मां का खास ख्याल रखती हैं ताकि उन्हें अकेलापन न महसूस हो। रिद्धिमा के साथ-साथ दामाद भरत साहनी ने भी सासुमां को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है और उनकी प्यारी सी फोटो शेयर की है।
पोती राहा को नहीं देख पाए ऋषि कपूर
रणबीर-आलिया जब डेट कर रहे थे तब ही ऋषि कपूर का देहान्त हो गया था। ऋषि कपूर अपनी आंखों से न तो बेटे की शादी देख पाए और न ही वो पोती राहा के साथ खेल सके। हालांकि इंटरनेट के माध्यम से कई सारे फैंस राहा और ऋषि कपूर की फोटोज बनाकर शेर करते हैं जिनमें दादा-पोती हंसते-खेलते दिखाई देते हैं। फैंस ये तस्वीरें देखकर ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और राहा के लिए भी दुआएं मांगते हैं। भले ही राहा को दादा का प्यार नसीब न हो पाया हो लेकिन नीतू कपूर कोशिश करती हैं कि वो ऋषि कपूर की कमी पोती की जिंदगी में पूरी कर पाएं। कई मौके पर दादी-पोती का जबरदस्त बॉन्ड देखा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

राज कपूर के शताब्दी समारोह में शामिल हुए कवि प्रदीप सरदाना, कहा-'...मुझसे बातें करते-करते सदा के लिए आंखें मूंद ली'

साउथ के इस सुपरस्टार को शूटिंग से पहले मिली Y+सिक्योरिटी, 8 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

Jhanak: लीड एक्टर बन 'झनक' में धांसू एंट्री करेंगे शोएब इब्राहिम? एक्ट्रेस हिबा नवाब ने बताया सच

Laughter Chef 2: एल्विश यादव ने अब्दु रोजिक को नेशनल TV पर कहा 'ढाबे का छोटू', छोटा भाईजान ने लगा दी वाट

अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 को मिली रिलीज डेट, इन दो कलाकारों संग आएंगे नजर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited