साल खत्म होने से पहले मलाइका अरोड़ा ने बोली दिल की बात , 2024 में टूटे दिल पर बिखरा हसीना का दर्द
Malaika Arora Latest Post Before Year End: मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात बोली है। फिटनेस क्वीन ने फैंस के साथ साझा किया कि उनका ये साल कैसे बीता। एक पोस्ट का सहारा लेते हुए मलाइका ने लिखा -'मैं 2024 से नफरत नहीं करती, लेकिन यह एक मुश्किल साल था
Malaika Arora Latest Post Before Year End
Malaika Arora Latest Post Before Year End: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक्ट्रेस ने इस साल अपनों को खोया और रिश्तों में बदलाव होते भी देखा। साल खत्म होने से पहले मलाइका ने अपने दिल की बात बोली है। उन्होंने इस साल को बुरा और चुनौतियों से भरा हुआ बताया। एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट पोस्ट उनके फैंस के बीच वायरल हो रही है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या लिखा
मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात बोली है। फिटनेस क्वीन ने फैंस के साथ साझा किया कि उनका ये साल कैसे बीता। एक पोस्ट का सहारा लेते हुए मलाइका ने लिखा -'मैं 2024 से नफरत नहीं करती, लेकिन यह एक मुश्किल साल था, चुनौतियों, बदलावों और नई सीख से भरा हुआ। इसने मुझे दिखाया कि जीवन पलक झपकते ही बदल सकता है और मुझे खुद पर और अधिक भरोसा करना सिखाया। लेकिन, सबसे बढ़कर इसने मुझे यह समझाया कि मेरा स्वास्थ्य, चाहे शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक, सबसे ज़्यादा मायने रखता है। ऐसी कई चीज़ें हैं जो मैं अभी भी समझ नहीं पाई हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि समय के साथ, मैं जो कुछ भी हुआ उसके कारणों और उद्देश्यों को समझ जाऊंगी।
बताते चले कि हाल ही में एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई है। मलाइका के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया था। वह इस गम से उभरी ही थी कि अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) के साथ उनका ब्रेकअप हो गया। फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल हैं और अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited