एक्ट्रेस Divya Prabha का MMS लीक होते ही मचा हड़कंप, एक्ट्रेस ने फटकार लगाते हुए कहा- 'ये बकवास है..'
Divya Prabha MMS Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या प्रभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे उनका MMS वीडियो भी करार दिया जा रहा है। इस बीच अब वायरल वीडियो को लेकर दिव्या ने भी रिएक्ट किया है और लोगों को फटकार लगाई है। यहां उनपर नजर डालते हैं।
Divya Prabha MMS Video
Divya Prabha MMS Video: पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' की एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस दिव्या नजर आ रही हैं। इस फिल्म में दिव्या ने एक यंग मलयाली नर्स अनु का रोल निभाया है। फिल्म के एक सीन में दिव्या प्रभा बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं। उनकी इस हालत में देख कई लोग हैरान है, जिसके बाद मूवी की इस क्लिप को उनका एमएमएस वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर दिव्या को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर फैली इस नेगिटिविटी पर रिएक्ट किया है और इस बारे में बात करते हुए ऑनमनोरमा से कहा कि उन्हें सिर्फ फेम के लिए इस तरह के रोल करने या बिना कपड़ों के शूट करने की जरूरत नहीं है। यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फोटो देख भड़के फैंस, कहा-'तुम लोगों के चक्कर में ही..'
MMS Video लीक होने पर क्या बोलीं दिव्या?
इस समय दिव्या प्रभा दुबई में हैं, वह डायरेक्टर थमर केवी की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सेट पर रहते हुए एक्ट्रेस ने इस वीडियो लीक को लेकर बात की है, उन्होंने कहा, 'यह काफी खराब है। हालांकि, जब मैंने इस रोल के लिए साइन अप किया था तब भी मुझे केरल में लोगों के एक वर्ग से ऐसे ही रिस्पॉन्स की उम्मीद थी।'
इसी के साथ ही उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसा समुदाय हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म निर्माताओं और यहां तक कि फिल्म में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस की सराहना करते हैं। लेकिन हम मलयाली महिलाओं का ऐसे रोल में देखकर खुश नहीं होते हैं। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि ऐसे लोग थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इसका विरोध किया। इससे पता चलता है कि अभी भी होप जिंदा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Pushpa 2 Movie Leaked, Watch Online Free : पुष्पा 2 की कमाई प्रभावित नहीं कर पा रही movierulz, ibomma, Filmyzilla जैसी साइट्स, दर्शक कर रहे हैं थिएटर का रुख
Pushpa 2 Box Office Prediction: दुनिया भर में बजा अल्लू अर्जुन का डंका, ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2'लगाएगी डबल सेंचुरी
Pushpa 2 : पापा की कामयाबी देख गर्व से फूला समा रहा है Allu Arjun का बेटा, पत्नी ने फोटो शेयर कर बरसाया प्यार
Pushpa 2 The Rule HD Movie Leaked online: Tamilrockers-Filmyzilla ने लीक की अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना
Pushpa 2 Quick Review: सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बनकर उभरे अल्लू अर्जुन, लोगों ने 'पुष्पा 2' को बताया मास एंटरटेनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited