Mirzapur :1 करोड़ के मकान पर पत्नी ने किया कब्जा, पति को धक्के मार निकाला,बैठना पड़ रहा कलेक्ट्रेट में धरने पर

Mirzapur News: पत्नी को करोड़ का मकान मालकिन बनाने वाला पति हुआ बेदखल, पत्नी से पीड़ित पति लगा रहा न्याय की गुहाह, पत्नी के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराने का लगा रहा आरोप, जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठा पति, मांग रहा गुजारे भत्ते की भीख, एक रिपोर्ट ...

Mirzapur News

पत्नी को करोड़ का मकान मालकिन बनाने वाला पति हुआ बेदखल

Mirzapur News: पति के द्वारा पत्नी को बेदखल करने के मामले तो आप कइयों देखे होंगे पर पत्नी के द्वारा बेदखल करने का एक मामला सामने आया है, पत्नी के द्वारा न केवल घर से धक्के मारकर निकाल दिया गया बल्कि कई झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए जिसकी पैरवी करते करते पति कंगाल हो गया जिला मुख्यालय पर अपना दर्द लिए पहुंचे कमाल अहमद ने पत्नी के उत्पीड़न को बयां किया।

कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा मोहल्ले के रहने वाले कमाल का निकाह 30 साल पहले हुआ था, निकाह के बाद 3 बेटे भी हुए, ओमान जाकर काम करने वाला कमाल परिवार के लिए कमाता रहा, पत्नी के नाम 1 करोड़ का मकान भी बनवा दिया।

मकान मालकिन बनते ही बेगम का दिमाग चढ़ गया

मकान मालकिन बनते ही बेगम का दिमाग चढ़ गया, 5 वर्ष पूर्व शौहर कमाल और उसके माता-पिता, भाई सभी के नाम कई मुकदमे दर्ज करा दिए, मुकदमे के लिए ओमान देश से आने जाने में लाखों खर्च हो गए।

मजबूर होकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठना पड़ रहा है

पूरा परिवार बिखर गया, पत्नी के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे झूठे है के लिए कई साक्ष्य दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई कई जगह की ठोकर खाकर मजबूर होकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited